WR Summer Special Trains: पश्चिम रेलवे इन रूटों के बीच चलाएगी ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनें, जानिए…

WR Summer Special Trains: पश्चिम रेलवे उधना-भगत की कोठी तथा बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर के बीच चलाएगी विशेष किराए पर ग्रीष्‍मकालीन स्पेशल ट्रेनें

अहमदाबाद, 08 जूनः WR Summer Special Trains: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा उनकी मांग को पूरा करने के लिए उधना एवं भगत की कोठी तथा बांद्रा टर्मिनस एवं गोरखपुर स्‍टेशनों के बीच विशेष किराये पर ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:-

1.ट्रेन संख्‍या 04814/04813 उधना-भगत की कोठी सुपरफास्ट स्पेशल [8 फेरे]

ट्रेन संख्या 04814 उधना-भगत की कोठी स्पेशल प्रत्येक रविवार को उधना से 05.50 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 18.00 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। यह ट्रेन 11 जून से 02 जुलाई तक चलेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 04813 भगत की कोठी-उधना सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक शनिवार को भगत की कोठी से 16.00 बजे प्रस्‍थान करेगी और अगले दिन 04.00 बजे उधना पहुंचेगी। यह ट्रेन 10 जून से 01 जुलाई तक चलेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में भरूच, वडोदरा, आणंद, अहमदाबाद, साबरमती, महेसाना, पालनपुर, आबू रोड, फालना, मारवाड़, पाली मारवाड़ और लूनी स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, शयनयान और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे।

2.ट्रेन संख्‍या 05054/05053 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल [2 फेरे]

ट्रेन संख्या 05054 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल शनिवार, 10 जून को बांद्रा टर्मिनस से 22.45 बजे प्रस्थान कर सोमवार को 06.25 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 05053 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल शुक्रवार, 9 जून को गोरखपुर से 09.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 16.00 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, गंगापुर सिटी, आगरा फोर्ट, टूंडला, कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग, बादशाह नगर, गोंडा, बस्ती और खलीलाबाद स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे।

ट्रेन संख्या 04814 की बुकिंग 9 जून से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। उपर्युक्‍त ट्रेन विशेष किराये पर स्‍पेशल ट्रेन के रूप में चलेगी। ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

क्या आपने यह पढ़ा… Vadodara division employees honored: वड़ोदरा मंडल के 10 कर्मचारियों को सम्मानित किया गया

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें