Railway 5

Vadodara division celebrated iconic week azadi ki train and station: स्वतंत्रता सेनानी शांताबा ठाकोर के मुख्य आतिथ्य में अडास रोड स्टेशन पर आजादी की रेल गाड़ी और स्टेशन आईकॉनिक वीक का भव्य समापन

Vadodara division celebrated iconic week azadi ki train and station: अपने अतीत के सस्मरण को याद कर भावुक हुई स्वतंत्रता सेनानी शांताबा ठाकोर

वड़ोदरा, 23 जुलाईः Vadodara division celebrated iconic week azadi ki train and station: पश्चिम रेलवे के वडोदरा मंडल पर मनाए जा रहे आईकॉनिक वीक “आजादी की रेलगाड़ी और स्टेशन” का भव्य समापन स्वतंत्रता सेनानी शांताबा ठाकोर के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर अडास गाम के सरपंच विशाल पटेल भी विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित थे।

railway 1 4

वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी आर.के.उपाध्याय ने बताया कि आईकॉनिक वीक “आजादी की रेलगाड़ी और स्टेशन” के दौरान अडास रोड स्टेशन पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान अडास रोड स्टेशन को भव्य रूप से सजाया गया एवं ट्राय कलर लाइटिंग भी की गई। स्टेशन पर एक लधु फोटो प्रदर्शनी भी आयोजित की गई जिसमें अतीत के गौरव को दर्शाते रेलवे संबंधित पुराने एवं ऐतिहासिक फोटो प्रदर्शित किए गए।

अडास रोड स्टेशन पर आयोजित भव्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों का सम्मान, दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना का आयोजन किया गया। स्टेशन परिसर में बनाई गई लधु वाटिका “अमृत महोत्सव वन” में मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्य नागरिकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण भी किया गया। परंपरानुसार सभी ने स्टेशन परिसर में बने “शहीद स्मारक” पर पहुंचकर वीर शहीदों को सम्मान पूर्वक पुष्पांजलि दी।

क्या आपने यह पढ़ा…. Woman raped in delhi: दिल्ली में 30 वर्षीय महिला से दुष्कर्म की घटना; कर्मचारी निकले दरिंदे, पढ़ें पूरी खबर

उपाध्याय ने चित्र प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को सम्मान पत्र भेंट कर पुरस्कार वितरित किये। वड़ोदरा मंडल की कल्चरल टीम द्वारा अडास वीर शहीदों की याद में बेहतरीन नुक्कड़ नाटक का मंचन भी किया गया एवं देश भक्ति गीत संगीत का भी आयोजन किया गया। स्वतंत्रता सेनानी शांताबा अपने संस्मरण सुनाते वक्त भावुक हो गई एवं उनकी अविरल अश्रुधारा बहने लगी।

उन्होंने बताया कि उनका जन्म 1936 में डाकोर के निकट गांव में हुआ था। तथा 11 वर्ष की उम्र में पुरुषोत्तम दास ठाकुर के साथ उनका विवाह संपन्न हुआ। आजादी के आंदोलन में उनके पति को पांव में गोली लगी एवं उनके साथी शहीद हो गये। उनका जीवन कठिन दौर से गुजरा किंतु आजादी की अलख और यादें सदैव उनके अंतर्मन में रही एवं वह जीवन पयनत गांधी विचारधारा को अपनाती रही है।

अडास रोड स्टेशन पर आजादी की रेलगाड़ी और स्टेशन के तहत सप्ताह भर से चल रहे आयोजनों के समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। सहायक कार्मिक अधिकारी राजन शर्मा ने सभी महानुभवों का आभार प्रकट किया एवं कार्यक्रम का संचालन मुख्य कल्याण निरीक्षक प्रदीप कुमार ने किया।

Hindi banner 02