Trains extra stoppage: इन ट्रेनों को प्रदान किए जाएंगे अतिरिक्त स्टोपेज, जानें विस्तार से…

Trains extra stoppage: राजकोट-दिल्ली सराय रोहिल्ला का थान स्टेशन पर और ओखा-तूतिकोरीन विवेक एक्सप्रेस का सुरेन्द्रनगर स्टेशन पर प्रदान किया जाएगा अतिरिक्त स्टोपेज

राजकोट, 28 जूनः Trains extra stoppage: यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे ने ट्रेन संख्या 20913/20914 राजकोट-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस को थान स्टेशन पर और ट्रेन संख्या 19568 ओखा-तुतिकोरीन विवेक एक्सप्रेस को सुरेन्द्रनगर स्टेशन पर प्रायोगिक आधार पर छह माह की अवधि के लिए अतिरिक्त स्टोपेज प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।

राजकोट डिविजन के सीनियर डीसीएम अभिनव जेफ के अनुसार 30 जून, 2022 से छूटने वाली ट्रेन संख्या 20913 राजकोट-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस का थान स्‍टेशन पर ठहराव प्रदान किया गया है। अत: यह ट्रेन थान स्टेशन पर 15.59 बजे पहुंचेगी और 16.01 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार 01 जुलाई, 2022 से छूटने वाली ट्रेन संख्या 20914 दिल्ली सराय रोहिल्ला-राजकोट एक्सप्रेस थान स्टेशन पर 07.35 बजे पहुंचेगी और 07.37 बजे प्रस्थान करेगी।

क्या आपने यह पढ़ा…. Trains canceled news: इन दिनों की अहमदाबाद-दरभंगा स्पेशल और गांधीनगर-वाराणसी एक्सप्रेस ट्रेनें रहेंगी निरस्त, जानें पूरा विवरण…

Trains extra stoppage: इसके अतिरिक्त 1 जुलाई, 2022 को छूटने वाली ट्रेन संख्या 19568 ओखा-तुतिकोरीन विवेक का सुरेन्द्रनगर स्‍टेशन पर ठहराव प्रदान किया गया है। अत: यह ट्रेन सुरेन्द्रनगर स्टेशन पर 07.14 बजे पहुंचेगी और 07.16 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार 03 जुलाई, 2022 से छूटने वाली ट्रेन संख्या 19567 तुतिकोरीन-ओखा विवेक एक्सप्रेस सुरेन्द्रनगर स्टेशन पर 20.25 बजे पहुंचेगी और 20.27 बजे प्रस्थान करेगी।

ट्रेन के ठहराव, समय और संरचना के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं। डॉ महेंद्रभाई मुंजपरा, माननीय राज्य मंत्री, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होमियोपैथी मंत्रालय (आयुष) द्वारा उपरोक्त दोनों ट्रेनों के स्टोपेज का वर्चुअल रूप से ई-शुभारंभ किया जाएगा।

Hindi banner 02