Trains Extended To Okha: ओखा तक विस्तारित की गई यह दो स्पेशल ट्रेनें, जानिए पूरा विवरण…

Trains Extended To Okha: सांसद पूनमबेन माडम 27 जनवरी को ओखा से नवविस्तारित ट्रेन को दिखाएंगी हरी झंडी

  • हापा-बिलासपुर और बिलासपुर-ओखा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेनें ओखा तक की गयी विस्तारित

राजकोट, 25 जनवरीः Trains Extended To Okha: यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा राजकोट मंडल से चलने वाली हापा-बिलासपुर और बिलासपुर-हापा सुपरफास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेनों को स्थायी तौर पर ओखा तक विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है। ओखा स्टेशन पर 27 जनवरी को शाम 18.15 बजे आयोजित कार्यक्रम में सांसद पूनमबेन माडम अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में ट्रेन नंबर 22939 ओखा-बिलासपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर नवविस्तारित ट्रेन के परिचालन का शुभारंभ करेंगी।

इन ट्रेनों को दोनों दिशाओं में द्वारका, खंभालिया और जामनगर स्टेशन पर अतिरिक्त स्टोपेज भी प्रदान किया गया है। ट्रेन नंबर 22939 ओखा-बिलासपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस ओखा से 27 जनवरी से प्रति शनिवार को 19.05 बजे प्रस्थान करके द्वारका उसी दिन 19.36 बजे, खंभालिया 20.47 बजे, जामनगर 21.33 बजे और हापा 22.18 बजे पहुंचेगी।

वापसी में ट्रेन नंबर 22940 बिलासपुर-ओखा साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस बिलासपुर से 29 जनवरी से प्रति सोमवार को 10.45 बजे प्रस्थान करके अगले दिन हापा 15.08 बजे, जामनगर 15.24 बजे, खंभालिया 16.17 बजे, द्वारका 17.46 बजे और ओखा 18.50 बजे पहुंचेगी। उपरोक्त ट्रेनों के मार्ग में आने वाले अन्य किसी भी स्टेशन के टाइम टेबल में कोई भी परिवर्तन नहीं है।

ट्रेनों के ठहराव के समय के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

क्या आपने यह पढ़ा… Train Schedule Changed: 1 फरवरी से आश्रम एक्सप्रेस ट्रेन के टर्मिनल स्टेशन में बदलाव, जानिए…

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें