Valsad station 600x337 1

Trains affected on 28 April: अतुल एवं वलसाड स्टेशनों के बीच 28 अप्रैल यह ट्रेनें प्रभावित होंगी

Trains affected on 28 April: ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉकों के कारण कुछ ट्रेनों को रेगुलेट अर्थात कुछ समय के  लिए रोका जाएगा

रिपोर्ट: राम मणि पाण्डेय
मुंबई, 27 अप्रैल:
Trains affected on 28 April: अतुल एवं वलसाड स्टेशनों के बीच सड़क ऊपरी पुल के गर्डरों को लॉन्च करने के लिए 28 अप्रैल को ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉकों के कारण कुछ ट्रेनों को रेगुलेट अर्थात कुछ समय के  लिए रोका जाएगा, शॉर्ट टर्मिनेट  अर्थात अंतिम स्टेशन से पूर्व समाप्त  किया जाएगा तथा आंशिक रूप से रद्द किया जाएगा।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:

गुरुवार, 28 अप्रैल, 2022 को प्रभावित ट्रेनें: (Trains affected on 28 April)

1.  ट्रेन नंबर 09085 बोरीवली-वलसाड मेमू को पारडी में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा और यह पारडी एवं वलसाड के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।

2.  ट्रेन नंबर 09724 बांद्रा टर्मिनस-जयपुर समर स्‍पेशल एक्सप्रेस को पारडी में 25 मिनट के लिए रेगुलेट किया जाएगा।

3.  ट्रेन नंबर 22902 उदयपुर-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस को वलसाड में 1 घंटा 45 मिनट के लिए रेगुलेट किया जाएगा।

4.  ट्रेन नंबर 20908 भुज-दादर सयाजी नगरी एक्सप्रेस को डूंगरी में 1 घंटा 25 मिनट के लिए रेगुलेट किया जाएगा।

5.  ट्रेन नंबर 12926 अमृतसर-बांद्रा टर्मिनस पश्चिम एक्सप्रेस को बिलिमोरा में 55 मिनट के लिए रेगुलेट किया जाएगा।

6.  ट्रेन नंबर 22954 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल गुजरात सुपरफास्ट एक्सप्रेस को अमलसाड में 50 मिनट के लिए रेगुलेट किया जाएगा।

7.  ट्रेन नंबर 22475 हिसार-कोयम्‍बटूर एसी एक्‍सप्रेस को वेडछा में 15 मिनट के लिए रेगुलेट किया जाएगा।

8.  ट्रेन नंबर 09154 वलसाड-उमरगाम मेमू स्पेशल वलसाड से 1 घंटा 5 मिनट देरी से छूटेगी।

    यात्री यात्रा करते समय कृपया इस परिवर्तन को ध्‍यान में रखें।

यह भी पढ़ें:-1st AC Coaches: पश्चिम रेलवे द्वारा इस 4 ट्रेनों में स्थायी तौर पर जोड़े जायेंगे फर्स्‍ट एसी कोच

Hindi banner 02