Central Railway summer trains update: मध्य रेल चलायेगी 574 समर स्पेशल; देखें पूरी लिस्ट

Central Railway summer trains update: इन सभी समर स्पेशल की बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है

रिपोर्ट: राम मणि पाण्डेय
मुंबई, 27 अप्रैल
: Central Railway summer trains update: मध्य रेल ने यात्रियों की सुविधा के लिए और अप्रैल से जून 2022 के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई/लोकमान्य तिलक टर्मिनस/पनवेल/पुणे/नागपुर और साईनगर शिर्डी से/के विभिन्न गंतव्यों के लिए अब तक 574 समर स्पेशल चलाने की घोषणा की है।

जिनमे शामिल है:(Central Railway summer trains update)

  1. छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और मनमाड, नागपुर, मालदा टाउन और रीवा के बीच 126 समर स्पेशल
  2. दादर और मडगांव के बीच 6 समर स्पेशल
  3. लोकमान्य तिलक टर्मिनस और शालीमार, बलिया, गोरखपुर, समस्तीपुर और थिविम के बीच 282 समर स्पेशल
  4. पनवेल और करमली के बीच 18 समर स्पेशल
  5. नागपुर और मडगांव के बीच 20 समर स्पेशल
  6. पुणे और करमली, जयपुर, दानापुर, वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन और कानपुर सेंट्रल के बीच 100 समर स्पेशल
  7. साईनगर शिर्डी और दहर का बालाजी के बीच 20 समर स्पेशल
  8. लातुर और बिदर के बीच 2 समर स्पेशल

इन सभी समर स्पेशल की बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है। कृपया www.irctc.co.in पर लॉग इन करें या आरक्षण के लिए निकटतम कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र पर जाएं।

यात्रियों से अनुरोध है कि वे www.enquiry.indianrail.gov.in देखें या विस्तृत समय और हाल्ठ के लिए एनटीईएस ऐप डाउनलोड करें।

यह भी पढ़ें:Trains affected on 28 April: अतुल एवं वलसाड स्टेशनों के बीच 28 अप्रैल यह ट्रेनें प्रभावित होंगी

Hindi banner 02