Trains Affected news: ब्लॉक के कारण पश्चिम रेलवे की यह ट्रेनें प्रभावित, देखें पूरी लिस्ट…

Trains Affected news: उधना-सूरत तथा डुंगरी-बिलीमोरा खंड के बीच ब्लॉक लिए जाने के कारण ट्रेनें प्रभावित रहेंगी

सूरत, 22 मईः Trains Affected news: उधना-सूरत खंड के बीच पुल संख्‍या 442 के लिए जियो सेल द्वारा ब्रिज एप्रोच के सुदृढ़ीकरण कार्य के लिए और डुंगरी-बिलीमोरा के बीच समपार-102 के स्थान पर रोड ओवर ब्रिज के कम्पोजिट गर्डर को लॉन्च करने के लिए ब्लॉक लिया जाएगा।

यह ब्‍लॉक मंगलवार (23 मई) को पुल संख्‍या 442 के लिए 12.10 बजे से 16.40 बजे तक और कंपोजिट गर्डर लॉन्चिंग के लिए 12.30 बजे से 14.30 बजे तक लिया जाएगा। साथ ही ब्लॉक को बुधवार (24 मई) को पुल संख्‍या 442 के लिए 10.50 बजे से 15.20 बजे तक लिया जाएगा। इस ब्लॉक के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनों को रेगुलेट, शार्ट टर्मिनेट किया जाएगा।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:

23 मई को रेगुलेट होने वाली ट्रेनें:

  1. 22 मई की ट्रेन संख्या 22195 विरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस को 4 घंटा रेगुलेट किया जाएगा।
  2. 23 मई की ट्रेन संख्या 19202 पोरबंदर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस को 3 घंटा रेगुलेट किया जाएगा।
  3. 22 मई की ट्रेन संख्या 19016 पोरबंदर-दादर सौराष्ट्र एक्सप्रेस को 2 घंटा रेगुलेट किया जाएगा।
  4. ट्रेन संख्‍या 12936 सूरत-बांद्रा टर्मिनस इंटरसिटी एक्सप्रेस को 25 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
  5. ट्रेन संख्या 19015 दादर-पोरबंदर सौराष्ट्र एक्सप्रेस को 01 घंटा 30 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
  6. ट्रेन संख्‍या 04126 बांद्रा टर्मिनस-सूबेदारगंज सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस को 01 घंटा 10 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
  7. ट्रेन संख्‍या 14805 यशवंतपुर-बाड़मेर एसी एक्सप्रेस को 40 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
  8. ट्रेन संख्‍या 12925 मुंबई सेंट्रल-अमृतसर पश्चिम एक्सप्रेस को 25 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।

24 मई को रेगुलेट होने वाली ट्रेनें:

  1. ट्रेन संख्या 19015 दादर-पोरबंदर सौराष्ट्र एक्सप्रेस को 01 घंटा 25 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
  2. ट्रेन संख्‍या 09075 मुंबई सेंट्रल-काठगोदाम सुपरफास्ट स्पेशल 45 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
  3. ट्रेन संख्या 12656 पुरट्चि तलैवर डॉ. एम.जी. रामचंद्रन सेंट्रल-अहमदाबाद नवजीवन एक्सप्रेस को 01 घंटा 55 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।

24 मई को शॉर्ट टर्मिनेट होने वाली ट्रेनें:

  1. ट्रेन संख्या 09087 संजान-सूरत मेमू को उधना स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा।

पश्चिम द्वारा यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि कृपया उपर्युक्‍त परिवर्तनों को ध्‍यान में रख कर यात्रा करें।

क्या आपने यह पढ़ा… Lucknow rape case: महीनों तक बच्ची संग किया रेप; प्रेग्नेंट होने पर करवाया गर्भपात, हैरान कर देगी यह कहानी

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें