Train route change news: रेलयात्रियों के लिए अहम खबर! राजकोट मंडल से होकर जाने वाली यह ट्रेनें परिवर्तित मार्ग पर चलेंगी…

Train route change news: सिकंदराबाद मंडल में नॉन-इंटरलोकिंग कार्य के चलते राजकोट मंडल से होकर जाने वाली कुछ ट्रेनें आंशिक रूप से परिवर्तित मार्ग पर चलेंगी

राजकोट, 15 फरवरीः Train route change news: दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद मंडल में स्थित काजीपेट-बल्हारशाह सेक्शन में नॉन-इंटरलोकिंग कार्य के चलते राजकोट मंडल से होकर जाने वाली कुछ ट्रेनें आंशिक रूप से परिवर्तित मार्ग से चलेंगी। राजकोट डिविजन के सीनियर डीसीएम सुनील कुमार मीना के अनुसार प्रभावित होने वाली ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है:

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें:

15.02.2023 व 22.02.2023 को ओखा से चलने वाली ट्रेन नं 20820 ओखा-पुरी एक्सप्रेस तथा 19.02.2023 को पुरी से चलने वाली ट्रेन नं 20819 पुरी-ओखा एक्सप्रेस आंशिक रूप से परिवर्तित मार्ग वाया नागपुर-रायपुर-टीटिलागढ़-रायगढ़-विजयानगरम होकर चलेंगी।

जिन स्टेशनों पर यह ट्रेनें नहीं जाएगी उसमें चन्द्रपुर, बल्हारशाह, सिरपुरकागजनगर, मंचिर्याल, रामगुंडम, वरंगल, विजयवाड़ा, एलूरु, राजमड्री, सामलकोट, अनकापल्ली, विशाखपट्नम शामिल हैं।

रेल यात्रियों से निवेदन है कि वे उपरोक्त फेरबदल को ध्यान में रखकर अपनी यात्रा प्रारंभ करें और ट्रेनों के परिचालन संबन्धित नवीनतम अपडेटस की जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन करें ताकि किसी प्रकार कि असुविधा ना हो।

क्या आपने यह पढ़ा…. WR trains frequency extended: पश्चिम रेलवे द्वारा 4 जोड़ी सुपरफास्‍ट स्‍पेशल ट्रेनों के फेरे विस्‍तारित, जानें…

Hindi banner 02