Train route block: इंजीनियरिंग ब्लॉक के कारण यह ट्रेनें प्रभावित होंगी, देखें पूरी लिस्ट

Train route block: नबीपुर-वरेडिया स्टेशनों के बीच 31 मई को इंजीनियरिंग ब्लॉक के कारण कुछ ट्रेनें प्रभावित होंगी

वड़ोदरा, 30 मईः Train route block: पश्चिम रेलवे की सूरत-वड़ोदरा रेल खंड के नबीपुर-वरेडिया स्टेशनों के बीच ब्रिज क्रमांक 520 (km-342/8-10) पर मैंटेनेंस कार्य के लिए 31 मई (बुधवार) को इंजीनियरिंग ब्लॉक लिए जाने के कारण कुछ ट्रेनें आंशिक रूप से निरस्त रहेंगी तथा कुछ ट्रेनें रेगुलेट (लेट) होगी। जिसका विवरण निम्नानुसार हैंः

आंशिक रूप से रद्द की गयी ट्रेन:

  • ट्रेन नं 09161 वलसाड-वड़ोदरा पैसेंजर स्पेशल भरूच-वड़ोदरा के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।
  • ट्रेन नं 09162 वडोदरा-वलसाड पैसेंजर स्पेशल वड़ोदरा-भरूच के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।
  • ट्रेन नं 22953 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद सुपरफास्ट, भरूच-अहमदाबाद के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।
  • ट्रेन नं 19034 अहमदाबाद-वलसाड एक्सप्रेस, अहमदाबाद-वड़ोदरा के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।

रेगुलेट होने वाली ट्रेनें:

  • ट्रेन नं 12656 नवजीवन एक्सप्रेस सुपरफ़ास्ट 45 मिनट रेगुलेट (लेट) होगी।

रेल यात्रियों से निवेदन है कि वे उपरोक्त फेरबदल को ध्यान में रखकर अपनी यात्रा प्रारंभ करें और ट्रेनों के परिचालन संबंधित नवीनतम अपडेटस की जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन करें ताकि किसी प्रकार कि असुविधा ना हो।

क्या आपने यह पढ़ा… Train time table changed: गांधीनगर केपिटल-मुंबई सेंट्रल वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन इस दिन नहीं चलेगी, जानें…

Hindi banner 02