Train Reschedule: राजकोट मंडल में भारी बारिश व जल भराव के चलते रेल यातायात प्रभावित


राजकोट, 13 सितंबरः Train Reschedule: राजकोट मंडल के अलियाबाड़ा-जामवंथली सेक्शन में भारी बारिश व जल भराव के चलते रेल यातायात प्रभावित हुआ है। प्रभावित होनेवाली ट्रेनों की जानकारी निम्नानुसार है:
रिशेडुयुल की गयी ट्रेन:

Train Reschedule

यह भी पढ़ें:-Gujarat cm bhupendra patel: शपथग्रहण से पहले एक्शन में नवनियुक्त सीएम

  1. 13 सितम्बर, 2021 को ओखा से चलनेवाली गाड़ी संख्या 02946 ओखा-मुंबई सेंट्रल सौराष्ट्र मेल स्पेशल को रिशेड्यूल किया गया है। यह ट्रेन ओखा से अपने निर्धारित समय सुबह 11.05 की बजाय 04 घंटा 55 मिनट लेट यानि कि शाम को 16.00 बजे रवाना होगी।
    परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें:
  2. 11 सितम्बर, 2021 को हावड़ा से चलनेवाली गाड़ी संख्या 09206 हावड़ा-पोरबंदर स्पेशल को वाया भक्तिनगर-जेतलसर-वांसजालिया-पोरबंदर के परिवर्तित मार्ग पर चलाया जाएगा।
  3. 12 सितम्बर, 2021 को मुंबई सेंट्रल से चलने वाली गाड़ी संख्या 02945 मुंबई सेंट्रल-ओखा सौराष्ट्र मेल स्पेशल में राजकोट स्टेशन पर गाड़ी संख्या 09566 देहारादून-ओखा स्पेशल ट्रेन के यात्रियों को बैठाने के बाद राजकोट से ओखा के बीच वाया भक्तिनगर-जेतलसर-वांसजालिया-कानालूस-ओखा के परिवर्तित मार्ग पर चलाया जाएगा।
  4. 10 सितम्बर, 2021 को रामेश्वरम से चलने वाली रामेश्वरम-ओखा स्पेशल को जामनगर से वापिस राजकोट लाकर राजकोट से ओखा के बीच वाया भक्तिनगर-जेतलसर-वांसजालिया-कानालूस-ओखा के परिवर्तित मार्ग पर चलाया जाएगा।
  5. 13 सितम्बर, 2021 को ओखा से चलने वाली ओखा-अर्णाकुलम स्पेशल को जामनगर से वापिस लाकर वाया कानालूस- वांसजालिया-जेतलसर- भक्तिनगर-राजकोट के परिवर्तित मार्ग पर चलाया जाएगा।
    आंशिक रूप से रद्द की गयी ट्रेनें:
  6. 10 सितम्बर, 2021 को देहारादून से चलने वाली गाड़ी संख्या 09566 देहारादून-ओखा स्पेशल को राजकोट स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। यह ट्रेन राजकोट-ओखा के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।
  7. 12 सितम्बर, 2021 को भावनगर से चलने वाली गाड़ी संख्या 09519 भावनगर-ओखा स्पेशल को जालिया देवाणी स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। यह ट्रेन जालिया देवाणी-ओखा के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।
  8. 13 सितम्बर, 2021 को ओखा से चलने वाली गाड़ी संख्या 09520 ओखा-भावनगर स्पेशल को ओखा की जगह राजकोट से भावनगर के लिए चल्य जाएगा। इस तरह यह ट्रेन ओखा-राजकोट के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।
    रेल प्रशासन द्वारा जामवंथली व राजकोट स्टेशन पर यात्रियों को फूड पेकेट व पानी की बोतल का वितरण किया गया। रेल यात्रियों से निवेदन है कि वे उपरोक्त फेरबदल को ध्यान में रखकर अपनी यात्रा प्रारम्भ करें और विशेष ट्रेनों के परिचालन संबन्धित नवीनतम अपडेटस की जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन करें ताकि किसी प्रकार कि असुविधा ना हो।
train patari damage rajkot
Whatsapp Join Banner Eng