Train passenger news: जन्माष्टमी के उपलक्ष में राजकोट मंडल से होकर जानेवाली 4 ट्रेनों में लगाए जाएंगे अतिरिक्त कोच

Train passenger news: जन्माष्टमी के मेले में जाने वाले यात्रियों की सुविधा हेतु 4 ट्रेनों में अस्थायी तौर पर दो अतिरिक्त कोच जोड़ने का निर्णय

राजकोट, 11 अगस्तः Train passenger news: देवभूमि द्वारका में जन्माष्टमी त्योहार के उपलक्ष में प्रति वर्ष मेला आयोजित किया जाता है। इस मेले में जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा राजकोट मंडल से होकर जानी वाली 4 ट्रेनों में अस्थायी तौर पर दो अतिरिक्त जनरल कोच जोड़ने का निर्णय लिया गया है। राजकोट डिविजन के सीनियर डीसीएम अभिनव जेफ के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:

  1. ट्रेन नं 19209 भावनगर-ओखा एक्सप्रेस में 13 अगस्त से लेकर 21 अगस्त तक भावनगर-ओखा के बीच दो अतिरिक्त जनरल कोच लगाए जाएंगे।
  2. ट्रेन नं 19210 ओखा-भावनगर एक्सप्रेस में 14 अगस्त से लेकर 22 अगस्त तक ओखा-भावनगर के बीच दो अतिरिक्त जनरल कोच लगाए जाएंगे।
  3. ट्रेन नं 09479 राजकोट-ओखा स्पेशल में 13 अगस्त से लेकर 21 अगस्त तक राजकोट-ओखा के बीच दो अतिरिक्त जनरल कोच लगाए जाएंगे।
  4. ट्रेन नं 09480 ओखा-राजकोट स्पेशल में 14 अगस्त से लेकर 22 अगस्त तक ओखा-राजकोट के बीच दो अतिरिक्त जनरल कोच लगाए जाएंगे।

क्या आपने यह पढ़ा…. Encounter in jammu: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की बड़ी साजिश नाकाम, मारे गए दो आतंकी

Hindi banner 02