Mega block

Traffic Block on Panvel Up-Down Line: पनवेल के बीच अप और डाउन लाइन पर 38 घंटे का ट्रैफिक ब्लॉक

Traffic Block on Panvel Up-Down Line: ब्लॉक अवधि के दौरान हार्बर और ट्रांस-हार्बर लाइनों पर बेलापुर और पनवेल स्टेशन के बीच उपनगरीय सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी

मुंबई, 28 सितंबरः Traffic Block on Panvel Up-Down Line: प्रस्तावित अप और डाउन हार्बर लाइनों और नॉन-इंटरलॉकिंग के साथ मौजूदा अप और डाउन हार्बर लाइनों को कट और कनेक्शन के लिए पनवेल स्टेशन पर डी- डे कार्य के लिए बेलापुर (छोड़कर) और पनवेल (सहित) के बीच अप और डाउन लाइन पर 38 घंटे का ट्रैफिक ब्लॉक।

वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर की अप और डाउन 2 नई लाइनों के निर्माण की सुविधा के लिए पनवेल उपनगरीय यार्ड रीमॉडलिंग कार्य शनिवार, 30 सितंबर को 23.00 बजे से सोमवार 02 अक्टूबर को 13.00 बजे तक किया जाएगा।

ब्लॉक अवधि के दौरान उपनगरीय ट्रेनों का परिचालन निम्न प्रकार से किया जाएगा:

  • ब्लॉक अवधि के दौरान हार्बर और ट्रांस-हार्बर लाइनों पर बेलापुर और पनवेल स्टेशन के बीच उपनगरीय सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी।
  • हार्बर लाइन पर अप और डाउन उपनगरीय सेवाएं बेलापुर, नेरुल और वाशी स्टेशनों पर शार्ट टर्मिनेट/ओरिजनेट की जाएंगी।
  • ट्रांस-हार्बर लाइन पर अप और डाउन उपनगरीय सेवाएं केवल ठाणे और नेरुल/वाशी स्टेशनों के बीच चलेंगी।
  • ब्लॉक शुरू होने से पहले डाउन हार्बर लाइन पर पनवेल के लिए आखिरी लोकल ट्रेन 21.02 बजे सीएसएमटी से रवाना होगी और 30 सितंबर को 22.22 बजे पनवेल पहुंचेगी।
  • ब्लॉक से पहले अप हार्बर लाइन पर पनवेल से निकलने वाली आखिरी लोकल ट्रेन 22.35 बजे पनवेल से रवाना होगी और 30 सितंबर को 23.54 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी।
  • ब्लॉक से पहले डाउन ट्रांस-हार्बर लाइन पर पनवेल के लिए आखिरी लोकल ट्रेन 21.36 बजे ठाणे से रवाना होगी और 30 सितंबर को 22.28 बजे पनवेल पहुंचेगी।
  • ब्लॉक से पहले अप ट्रांस-हार्बर लाइन पर पनवेल से निकलने वाली आखिरी लोकल ट्रेन 21.20 बजे पनवेल से रवाना होगी और 30 सितंबर को 22.12 बजे ठाणे पहुंचेगी।
  • सीएसएमटी से पनवेल के लिए ब्लॉक के बाद पहली लोकल ट्रेन सीएसएमटी से 12.08 बजे रवाना होगी और 02 अक्टूबर को 13.29 बजे पनवेल पहुंचेगी।
  • पनवेल से सीएसएमटी की ओर ब्लॉक के बाद पहली लोकल ट्रेन 13.37 बजे पनवेल से रवाना होगी और 02 अक्टूबर को 14.56 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी।
  • ब्लॉक के बाद ठाणे से पनवेल के लिए पहली लोकल ट्रेन 02 अक्टूबर को 13.24 बजे ठाणे से रवाना होगी और 14.16 बजे पनवेल पहुंचेगी।
  • पनवेल से ठाणे की ओर ब्लॉक के बाद पहली लोकल ट्रेन 02 अक्टूबर को 14.01 बजे पनवेल से रवाना होगी और 14.54 बजे ठाणे पहुंचेगी।

यात्रियों से अनुरोध है कि वे इसे नोट करें और तदनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं। ये बुनियादी ढांचा ब्लॉक यात्रियों और हमारे राष्ट्र के व्यापक हित में किए गए हैं।

क्या आपने यह पढ़ा… Train Cancelled News: जामनगर-वडोदरा और वडोदरा-जामनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी, जानिए…

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें