Ticket checking income: राजकोट मंडल ने अप्रैल 2022 में बिना टिकट यात्रियों से वसूले 1.99 करोड़ रु

Ticket checking income: एक महीने की टिकट चेकिंग आय में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

रिपोर्ट: राम मणि पाण्डेय
राजकोट, 01 मई:
Ticket checking income: बेटिकट व नियम विरुद्ध रेल यात्रा करने वाले लोंगों को हतोत्साहित करने के मद्देनजर राजकोट मंडल पर पूरे माह टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। राजकोट मंडल द्वारा टिकट चेकिंग आय में लगातार नए आयाम स्थापित किये जा रहे है। अप्रैल, 2022 के महीने मेँ महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए मंडल ने बिना टिकट/अनियमित टिकट पर यात्रा करने वाले 25973 यात्रियों से 1.99 करोड़ रु वसूल किए हैं जो की एक महीने में टिकट चेकिंग से आय के मामले में अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है। इससे पहले राजकोट मंडल द्वारा मार्च, 2022 के महीने में 22464 यात्रियों से 1.61 करोड़ रु वसूल किए गए थे।

राजकोट डिविजन के सीनियर डीसीएम अभिनव जेफ के मार्गदर्शन में सहायक वाणिज्य प्रबंधक पी चन्द्रशेखर, डिविजनल चीफ़ टिकट इंस्पेक्टर के सी गुरझर व अन्य टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया जिसके चलते मंडल ने यह उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है।

Ticket checking income: राजकोट मंडल द्वारा अप्रैल, 2022 में बेटिकट/अनियमित टिकट करने वाले 25973 यात्रियों से कुल 1,99,49,720/- रु वसूल किए गए हैं जिसमें से बिना टिकट यात्रा करने वाले 25948 यात्रियों से 1,99,41,520/- रु, ओवर ट्रावेलिंग करने वाले 3 यात्रियों से 1,350/- रु, हायर क्लास में यात्रा करने के लिए 13 यात्रियों से 6,350/- रु और अधिक लगेज ले जाने वाले 9 यात्रियों से 500/- रु वसूल किए हैं।

राजकोट मंडल मंडल रेल प्रबंधक, अनिल कुमार जैन ने रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन करने पर टिकट चेकिंग से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों की सराहना की और सभी रेल यात्रियों से अपील की है कि वे उचित टिकट खरीदकर सम्मान के साथ यात्रा करें।

यह भी पढ़ें:CR performance review by railway board chairman: रेलवे बोर्ड अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा मध्य रेल के परफॉर्मेंस की समीक्षा

Hindi banner 02