Special trains from Mumbai: मुंबई सेंट्रल – भुज और बांद्रा टर्मिनस – गोरखपुर के बीच स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएगी

Special trains from Mumbai: पश्चिम रेलवे चलाएगी मुंबई सेंट्रल – भुज और बांद्रा टर्मिनस – गोरखपुर के बीच स्पेशल ट्रेनें

रिपोर्ट: राम मणि पाण्डेय
अहमदाबाद, 04 नवंबर:
Special trains from Mumbai: यात्रियों की सुविधा के लिए और यात्री यातायात की अतिरिक्त भीड़ को दूर करने के लिए, पश्चिम रेलवे मुंबई सेंट्रल-भुज और बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर के बीच विशेष किराए पर विशेष ट्रेनें चलाएगी।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार ट्रेन का विवरण इस प्रकार है:

●       ट्रेन नंबर 09423/09424 मुंबई सेंट्रल – भुज स्पेशल [2 फेरे]

ट्रेन संख्या 09423 मुंबई सेंट्रल-भुज स्पेशल शनिवार, 5 नवंबर, 2022 को मुंबई सेंट्रल से 22.50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 14.15 बजे भुज पहुंचेगी. इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09424 भुज-मुंबई सेंट्रल स्पेशल रविवार, 6 नवंबर, 2022 को भुज से 15.50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 06.45 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी. रास्ते में यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, समाखियाली और गांधीधाम स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी फर्स्ट क्लास, एसी टू टियर, एसी थ्री टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच शामिल हैं। यात्री कृपया ध्यान दे कि इस ट्रेन में लिनेन उपलब्ध नहीं कराया जाएगा।

●       ट्रेन संख्या 05054/05053 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल [2 फेरे]

ट्रेन संख्या 05054 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल गुरुवार, 10 नवंबर, 2022 को बांद्रा टर्मिनस से 17.15 बजे प्रस्थान करेगी और शनिवार को 06.25 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 05053 बुधवार, 9 नवंबर, 2022 को गोरखपुर से 4.10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 16.00 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।

रास्ते में यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, रतलाम, कोटा, गंगापुर सिटी, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग, गोंडा, बस्ती और खलीलाबाद स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में एसी फर्स्ट क्लास, एसी टू टियर, एसी थ्री टियर और जनरल सेकेंड क्लास कोच शामिल हैं।

ट्रेन नंबर 09423 और 09424 के लिए बुकिंग 5 नवंबर, 2022 से और ट्रेन नंबर 05054 के लिए 7 नवंबर, 2022 से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर खुलेगी। हॉल्ट और कंपोजिशन के समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए, यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जा सकते हैं।

क्या आपने यह पढ़ाTrain canceled Information: दोहरीकरण कार्य हेतु अहमदाबाद से चलने/गुजरने वाली कुछ ट्रेनें प्रभावित रहेगी

Hindi banner 02