Special trains for Ajmer and Jodhpur: बांद्रा टर्मिनस से अजमेर और जोधपुर के लिए चलेंगी त्योहार स्पेशल ट्रेनें

Special trains for Ajmer and Jodhpur: ट्रेन नंबर 09622 और 04808 की बुकिंग 30 अक्टूबर, 2021 से नामित पीआरएस काउंटर और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी।

मुंबई, 27 अक्टूबर: Special trains for Ajmer and Jodhpur: यात्रियों की सुविधा और उनकी मांग को पूरा करने के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा बांद्रा टर्मिनस-अजमेर तथा बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर के बीच त्‍योहार स्‍पेशल ट्रेनें विशेष किराये पर चलाने का निर्णय लिया गया है।

      पश्चिम रेलवे के मुख्‍य जनसम्‍पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन स्‍पेशल ट्रेनों का विवरण नीचे दिया जा रहा है:-

1. ट्रेन संख्‍या 09622/09621 बांद्रा टर्मिनस-अजमेर सुपरफास्‍ट त्‍योहार स्‍पेशल [2 फेरे]

Special trains for Ajmer and Jodhpur: ट्रेन संख्या 09622 बांद्रा टर्मिनस-अजमेर स्पेशल सोमवार को बांद्रा टर्मिनस से 05.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 01.30 बजे अजमेर पहुंचेगी। यह ट्रेन 8 नवंबर, 2021 को चलेगी। इसी तरह ट्रेन संख्‍या 09621 अजमेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल रविवार को अजमेर से 06.35 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 04.15 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 7 नवंबर, 2021 को चलेगी।

यह ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, भवानीमंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, दुर्गापुरा, जयपुर और किशनगढ़ स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और सेकेंड क्लास सीटिंग कोच शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:-Khel ratna award nomination: गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा समेत 11 खिलाड़ियों को मिलेगा खेल रत्न पुरस्कार, देखें पूरी लिस्ट

2. ट्रेन संख्‍या 04808/04807 बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर त्‍योहार स्‍पेशल [2 फेरे]

ट्रेन संख्या 04808 बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर विशेष रविवार को बांद्रा टर्मिनस से 14.45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 09.45 बजे जोधपुर पहुंचेगी. यह ट्रेन 7 नवंबर, 2021 को चलेगी। इसी तरह ट्रेन संख्‍या 04807 जोधपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल शनिवार को जोधपुर से 17.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 11.55 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 6 नवंबर, 2021 को चलेगी।

यह ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, महेसाणा, पाटन, भीलड़ी, धनेरा, रानीवाड़ा, मारवाड़ भीनमाल, मोडरन, जालोर, मोकलसर, समदड़ी और लूणी स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और सेकेंड क्लास सीटिंग कोच शामिल हैं।

ट्रेन नंबर 09622 और 04808 की बुकिंग 30 अक्टूबर, 2021 से नामित पीआरएस काउंटर और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। उपरोक्त ट्रेनें पूर्ण रूप से आरक्षित ट्रेनों के रूप में तथा विशेष किराये के साथ चलेंगी।

Whatsapp Join Banner Eng

स्‍पेशल ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्रीwww.enquiry.indianrail.gov.inपर जाकर अवलोकन कर सकते हैं। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों से बोर्डिंग, यात्रा के दौरान और गंतव्य पर पहुँचने पर कोविड-19 से सम्बंधित सभी मानदंडों तथा एसओपी का पालन करने का अनुरोध किया गया है।