Some trains of Western Railway will be affected: ट्रैफिक तथा पावर ब्लॉक के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनें होंगी प्रभावित

Some trains of Western Railway will be affected: दहानू रोड एवं घोलवड स्टेशनों के बीच ट्रैफिक तथा पावर ब्लॉक के कारण कुछ ट्रेनें प्रभावित

मुंबई, 02 अप्रैल: Some trains of Western Railway will be affected: दहानू रोड एवं घोलवड स्टेशनों के बीच सड़क ऊपरी पुल के निर्माण के लिए 3 और 4 अप्रैल, 2022 को ट्रैफिक तथा पावर ब्लॉक के कारण कुछ ट्रेनों को रेगुलेट अर्थात कुछ समय के लिए रोका जाएगा और शॉर्ट टर्मिनेट अर्थात अंतिम स्टेशन से पूर्व समाप्त किया जाएगा।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:

3 अप्रैल, 2022 को प्रभावित ट्रेनें:(Some trains of Western Railway will be affected)

  1. ट्रेन नंबर 22930 वडोदरा-दहानू रोड एक्सप्रेस को उमरगाम स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा।
  2. ट्रेन नंबर 12934 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल कर्णावती एक्सप्रेस को 1.35 बजे उमरगाम स्टेशन पर रेगुलेट किया जाएगा।
  3. ट्रेन संख्या 12489 बीकानेर-दादर एक्सप्रेस को एक घंटा और दस मिनट के लिए रेगुलेट किया जाएगा।
  4. ट्रेन नंबर 82902 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल तेजस एक्सप्रेस को 15 मिनट के लिए रेगुलेट किया जाएगा।
  5. ट्रेन नंबर 22194 घोलवड़-दौंड सुपरफास्ट एक्सप्रेस 25 मिनट के लिए रेगुलेट किया जाएगा।

4 अप्रैल, 2022 को प्रभावित ट्रेनें:

  1. ट्रेन नंबर 12936 सूरत-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस को उमरगाम स्टेशन पर 10 मिनट के लिए रेगुलेट किया जाएगा।
  2. ट्रेन नंबर 09160 वलसाड-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 10 मिनट के लिए रेगुलेट की जाएगी।

यह भी पढ़ें:Boom in the real estate sector: कोरोना काल के बाद रियल एस्टेट सेक्टर में तेजी का माहौल

Hindi banner 02