Shivratri special train: राजकोट-जूनागढ़ के बीच चलेगी मेला स्पेशल ट्रेन; जानें पूरा सिड्यूल

Shivratri special train: महाशिवरात्री मेले के उपलक्ष में राजकोट-जूनागढ़ के बीच चलायी जाएगी स्पेशल ट्रेन

राजकोट 14 फ़रवरी: Shivratri special train; जूनागढ़ में प्रति वर्ष महाशिवरात्री मेला आयोजित किया जाता है। इस“महाशिवरात्री मेला” में जा रहे यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन द्वारा राजकोट-जूनागढ़ के बीच स्पेशल ट्रेन चलायी जाएगी तथा कई गाड़ियों में अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे, जिसका विवरण निम्नानुसार है:-

राजकोट-जूनागढ़-राजकोट मेला स्पेशल ट्रेन

राजकोट-जूनागढ़ के बीच “मेला स्पेशल ट्रेन” 15.02.2023 से 21.02.2023 तक (16.02.2023 और 20.02.2023 को छोड़कर) चलायी जाएगी। उपरोक्त दिनों में यह स्पेशल ट्रेन राजकोट से सुबह 10.40 बजे चलेगी तथा जूनागढ़ स्टेशन पर दोपहर में 12.45 बजे पहुंचेगी।

इसी प्रकार यह ट्रेन जूनागढ़ से 15.30 बजे चलेगी तथा राजकोट 17.55 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में वडाल, चोकी सोरठ, जेतलसर, नवागढ़, विरपुर, गोमटा, गोंडल, रीबडा, कोठारिया एवं भक्तिनगर स्टेशनों पर रूकेगी।

अतिरिक्त कोच

ट्रेन नं 19119/19120 सोमनाथ-अहमदाबाद-सोमनाथ एक्सप्रेस, ट्रेन नं 09513/09514 वेरावल-राजकोट-वेरावल स्पेशल, ट्रेन नं 19207/19208 पोरबंदर-सोमनाथ-पोरबंदर एक्सप्रेस और ट्रेन नं 09522/09521 सोमनाथ-राजकोट-सोमनाथ पैसेन्जर स्पेशल में अतिरिक्त कोच लगाये जाएंगे।

यह भी पढ़ें:Zomato closed its service: देश के 225 शहरों में जोमैटो ने बंद की अपनी सर्विस, कंपनी को हुआ इतने करोड़ का नुकसान…

Hindi banner 02