Safety award to Rajkot division employee: पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक ने राजकोट मंडल के कर्मचारी को किया सम्मानित
Safety award to Rajkot division employee: पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक द्वारा राजकोट मंडल के कर्मचारी को संरक्षा पुरस्कार से किया गया सम्मानित

राजकोट, 23 जुलाई: Safety award to Rajkot division employee: पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्र द्वारा राजकोट रेल मंडल के कर्मचारी जितेंद्र कुमार आर. (सीनियर सेक्शन इंजीनियर, कैरेज एंड वेगन डेपो-जामनगर) को सुरक्षित ट्रेन परिचालन में उत्कृष्ट कार्य निष्पादन के लिए प्रधान कार्यालय, चर्चगेट में सम्मानित किया। इस कर्मचारी को मई, 2024 के दौरान ड्यूटी में उनकी सतर्कता से एक महिला यात्री की जान बचाने के लिए सम्मानित किया गया।
मिश्र ने सम्मानित किए गए कर्मचारी की सतर्कता की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे सभी कर्मचारियों के लिए अनुकरणीय आदर्श हैं। दिनांक 20.05.2024 को जितेंद्र कुमार आर. जामनगर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नं 3 पर ट्रेन संख्या 22959/ 22960 वडोदरा-जामनगर-वडोदरा इंटरसिटी एक्स्प्रेस के रखरखाव के लिए कार्यरत थे।
यह भी पढ़ें:- Shri Kashi Vishwanath Temple: काशी आने वाले बाबा भक्तों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जाए: योगी आदित्यनाथ
सुबह करीब 4.45 बजे, प्लेट फॉर्म नंबर-03 से जब ट्रेन नंबर 22960 जामनगर-वडोदरा इंटरसिटी एक्सप्रेस चलनी शुरू हुई थी, उसी समय एक महिला, जिसकी उम्र करीब 52 साल होगी, 22960 में चढ़ने की कोशिश कर रही थी, उसने कोच का हैंडल पकड़ लिया, लेकिन उसकी कमर से निचला हिस्सा कोच एवं प्लेटफॉर्म के बीच चला गया और गाड़ी के साथ घिसटने लगा। जितेंद्र कुमार आर एसएसई (सी एंड डब्ल्यू)-जामनगर जो प्लेटफॉर्म पर खड़े थे, तुरंत दौड़े और नीचे झुके और महिला का हाथ पकड़ लिया और गार्ड द्वारा आपातकालीन आवेदन के माध्यम से ट्रेन रोके जाने तक उसी स्थिति में रखा और महिला की जान बचाई।
राजकोट मंडल को जितेन्द्र कुमार पर गर्व है जिन्होंने माननीय व्यवहार दिखाया और अपनी सतर्कता से एक मानव जीवन बचाया।
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें