Republic day celebrated on rajkot railway division1

Republic day celebrated on rajkot railway division: राजकोट रेल मंडल पर उत्साहपूर्वक मनाया गया 74वां गणतंत्र दिवस

Republic day celebrated on rajkot railway division: रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) द्वारा शानदार परेड की गयी तथा मंडल रेल प्रबंधक को गार्ड ऑफ ऑनर पेश किया

राजकोट, 27 जनवरीः Republic day celebrated on rajkot railway division: पश्चिम रेलवे के राजकोट मंडल में 74वां गणतंत्र दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। मंडल रेल प्रबंधक अनिल कुमार जैन ने राजकोट स्थित रेलवे क्रिकेट ग्राउंड में राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा झंडे को सलामी दी। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) द्वारा शानदार परेड की गयी तथा मंडल रेल प्रबंधक को गार्ड ऑफ ऑनर पेश किया।

इसके बाद जैन ने सभी रेल कर्मचारियों और उनके परिजनों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं तथा पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्र के संदेश का वाचन किया और वर्ष दौरान राजकोट मंडल की अब तक की उपलब्धियों के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी।

इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में गाये गए देशभक्ति के गीतों और नृत्यों ने सभी के दिलों को राष्ट्रीय एकता की भावना से ओतप्रोत कर दिया। ‘RPF डॉग स्क्वॉड’ द्वारा की गयी प्रस्तुति ने भी सभी का मनमोह लिया।

इस शुभ अवसर पर पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन राजकोट मंडल की अध्‍यक्षा विधु जैन द्वारा हापा, ओखा और द्वारका में कार्यरत सफाई कर्मचारियों को कंबल का वितरण किया गया। तत्पश्चात अध्यक्षा विधु जैन द्वारा राजकोट स्थित रेल्वे अस्पताल में सोनोग्राफी मशीन और किड्स वार्ड का उद्घाटन किया गया।

Republic day celebrated on rajkot railway division

इस कार्यक्रम में पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन राजकोट मंडल की उपाध्यक्षा मीता सैनी व उनकी टीम, राजकोट मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक (ADRM) गोविंद प्रसाद सैनी, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अभिनव जेफ, मंडल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी मनीष मेहता, राजकोट रेलवे अस्पताल के मुख्य चिकत्सा आयुक्त डॉ राज कुमार, वरिष्ठ मंडल सामग्री प्रबंधक अमीर यादव तथा अन्य विभागों के वरिष्ठ रेलवे अधिकारी व कर्मचारी के साथ उनके परिजन भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

क्या आपने यह पढ़ा…. Pariksha pe charcha: छात्रों को कई गुरुमंत्र देंगे प्रधानमंत्री, यहां लाइव देखें परीक्षा पे चर्चा

Hindi banner 02