Railway 10

Rajkot railway division gets commercial publicity shield: राजकोट रेल मंडल ने हासिल की प्रतिष्ठित ‘कमर्शियल पब्लिसिटी’ शील्ड

Rajkot railway division gets commercial publicity shield: उत्कृष्ट कार्य के लिए 8 रेलकर्मियों को प्रिसिंपल सीसीएम ने किया सम्मानित

राजकोट, 29 जूनः Rajkot railway division gets commercial publicity shield: राजकोट रेल मंडल ने व्यवसायिक प्रचार से बेहतरीन राजस्व अर्जित करके पश्चिम रेलवे में प्रतिष्ठित ‘कमर्शियल पब्लिसिटी’ शील्ड हासिल की है। यह शील्ड राजकोट और रतलाम मंडल को संयुक्त रूप से प्रदान की गयी है। चर्चगेट, मुंबई में आयोजित समारोह में पश्चिम रेलवे के प्रिन्सिपल सीसीएम (प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक) राजकुमार लाल द्वारा ‘कमर्शियल पब्लिसिटी’ शील्ड राजकोट डिविजन के सीनियर डीसीएम अभिनव जेफ को प्रदान की गयी।

क्या आपने यह पढ़ा…. Srinivas deshpande library in varanasi: आईआईटी बीएचयू के मुख्य पुस्तकालय का नाम बदला, अब इस नाम से जाना जाएगा

गौरतलब है कि राजकोट मंडल ने वर्ष 2021-22 में विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर होर्डिंग्स, किओस्क, एटीएम इत्यादि लगाकर तथा ट्रेन के अंदर व बाहर विज्ञापन के द्वारा 1.68 करोड़ रु का राजस्व प्राप्त किया है। साथ ही बेहतरीन कार्य करने के लिए राजकोट मंडल के वाणिज्य विभाग में 8 कर्मचारियों को प्रिन्सिपल सीसीएम द्वारा नकद पुरस्कार तथा योग्यता प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

Advertisement
IMG 20220629 WA0000

पुरस्कार प्राप्त करने वाले कर्मचारियों में शामिल हैं के एन जोबनपुत्रा (चीफ़ टिकिट इंस्पेक्टर-राजकोट), किरण डी ओझा (चीफ़ टिकिट इंस्पेक्टर-राजकोट), काबुल हुसैन (आरक्षण पर्यवेक्षक-राजकोट), केतन वसा (कमर्शियल इंस्पेक्टर-राजकोट), कुमारी किरण वाजा (ऑफिस सुप्रीटेंडेंट- वाणिज्य विभाग-राजकोट) अभय उमरेठीया (गूड्स पर्यवेक्षक-मोरबी), उषिज पंडया (वरिष्ठ बुकिंग पर्येक्षक-राजकोट) और प्रकाश हड़ियाल (जनरल सहायक-राजकोट)।

राजकोट मंडल रेल प्रबंधक अनिल कुमार जैन ने कमर्शियल पब्लिसिटी का शील्ड जीतने पर सीनियर डीसीएम अभिनव जेफ को और उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कार प्राप्त करने वाले रेलकर्मियों को हार्दिक बधाई दी है।

Hindi banner 02