Mock drill 1

Rajkot rail division mock drill: राजकोट रेल मंडल ने मॉक ड्रिल आयोजित कर सुरक्षा का किया आकलन

Rajkot rail division mock drill: हादसे के बाद रेल की बोगी को ऊपर से काट कर रेलवे स्टाफ को निकाला गया

राजकोट, 06 सितंबरः Rajkot rail division mock drill: राजकोट रेल मंडल द्वारा सुरक्षा का आकलन करने के लिए आज वांकानेर स्टेशन स्थित लाइन नं 8 पर मॉक ड्रिल आयोजित की गयी। आज सुबह करीब 10.00 बजे रेलवे विद्युतिकरण स्पेशल के गार्ड द्वारा वांकानेर के स्टेशन मेनेजर को सूचना दी गयी कि शंटिंग के दौरान वांकानेर स्टेशन की लाईन नं 8 में एक केंपिंग कोच का डिरेलमेंट हो गया है जिसमें कुल 07 रेलवे स्टाफ को गंभीर चोटें आयी हैं। तुरंत ही राजकोट से एक्सिडेंट रिलीफ़ मेडिकल ईक्विपमेंट और एक्सिडेंट रिलीफ़ ट्रेन वांकानेर के लिए रवाना की गयी।

Mock drill

रेलवे अथॉरिटी, सिविल अथॉरिटी, NDRF, SDRF, फ़ाइर ब्रिगेड, लोकल पोलिस, RPF, सिविल डिफेंस, लोकल अस्पताल आदि को घटना की जानकारी दी गयी। साईट पर घायल स्टाफ के उपचार हेतु टेंट लगाये गए, Unified Command Centre स्थापित किया गया और वांकानेर स्टेशन तथा साईट पर हेल्प लाईन बूथ स्थापित किये गये।

राजकोट मंडल रेल प्रबंधक अनिल कुमार जैन, वरिष्ठ मंडल सेफ़्टी ऑफिसर एन आर मीणा एवं NDRF के डिप्टी कमांडेंट अजय सिंह के मार्गदर्शन में रेलवे द्वारा NDRF के साथ मिलकर घायल स्टाफ को कोच से बाहर निकालने की कार्यवाही की योजना बनाई गयी।

रेलवे एवं NDRF टीम द्वारा कोच को साइड से एवं छत से काटकर घायल सभी 07 स्टाफ को स्ट्रेचर की सहायता से बाहर निकालकर एंबुलेंस तक पहुंचाया गया। रेलवे द्वारा किए जा रहे इस ड्रिल को देखकर लोग दंग रह गए। क्षतिग्रस्त डिब्बों को व घायल रेलवे स्टाफ को देखकर आसपास के लोग सहम उठे।

दोपहर करीब 12.40 मिनट पर राजकोट मंडल रेल प्रबंधक अनिल कुमार जैन ने बताया कि यह केवल एक मॉक ड्रिल था। इसका मूल उद्देश्य आपदा के समय रेल कर्मियों के साथ आपदा प्रबंधन कर्मियों की क्षमता व तत्परता की जांच करना होता है। उन्होंने आपदा प्रबंधन से जुड़े सभी लोगों को इस मॉक ड्रिल के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर बधाई दी।

इस संयुक्त अभ्यास में रेलवे के ऑपरेटिंग, सेफ्टी, इलेक्ट्रिकल, इंजीनियरिंग, सिग्नल एंड टेलिकॉम, मैकनिकल, सेक्युरिटी, कमर्शियल, मेडिकल आदि के वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी समेत NDRF, मेडिकल, पोलिस एवं सिविल प्रशासन के 25 अधिकारी एवं 348 स्टाफ शामिल हुए।

क्या आपने यह पढ़ा…. CR employees honored with general manager safety award: मध्य रेल के 11 कर्मचारियों को महाप्रबंधक संरक्षा पुरस्कार प्रदान किया गया

Hindi banner 02