Rajkot-Junagadh Special Trains: राजकोट-जूनागढ़ के बीच चलेंगी दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, जानें पूरी डिटेल…

Rajkot-Junagadh Special Trains: जूनागढ़ में ‘परिक्रमा मेला’ के दौरान राजकोट-जूनागढ़ के बीच चलेंगी दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनें

राजकोट, 22 नवंबरः Rajkot-Junagadh Special Trains: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु जूनागढ़ में होने वाले “परिक्रमा मेला” को ध्यान में रखते हुए राजकोट और जूनागढ़ के बीच दो जोड़ी “परिक्रमा मेला स्पेशल ट्रेन” चलायी जाएगी। यह दोनों ट्रेनें 23 नवंबर से लेकर 27 नवंबर तक की अवधि के दौरान चलायी जाएगी। इन स्पेशल ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:

  1. पहली राजकोट-जूनागढ़-राजकोट परिक्रमा मेला स्पेशल ट्रेन राजकोट से सुबह 06.00 बजे प्रस्थान करेगी और सुबह 8.30 बजे जूनागढ़ पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन जूनागढ़ से सुबह 09.50 बजे प्रस्थान करेगी और दोपहर में 12.30 बजे राजकोट पहुंचेगी।
  2. दूसरी राजकोट-जूनागढ़-राजकोट परिक्रमा मेला स्पेशल ट्रेन राजकोट से शाम 16.05 बजे प्रस्थान करेगी और शाम को 18.35 बजे जूनागढ़ पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन जूनागढ़ से शाम को 19.30 बजे प्रस्थान करेगी और रात्रि में 22.40 बजे राजकोट पहुंचेगी।

उपरोक्त ट्रेनें मार्ग में दोनों दिशाओं में भक्तिनगर, कोठारिया, रिबड़ा, गोंडल, गोमटा, वीरपुर, नवागढ़, जेतलसर, चौकी सोरठ और वडाल स्टेशनों पर रूकेगी।

क्या आपने यह पढ़ा… OpenAI CEO Sam Altman: नई पारी शुरु करने से पहले ही पुरानी कंपनी में लौटे सेम आल्टमैन

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें