Passenger train news: बोटाद-गांधीग्राम के बीच चल रही 2 जोड़ी पैसेंजर ट्रेन, जानें पूरा विवरण…

Passenger train news: यात्रियों की सुविधा हेतु भावनगर मंडल के बोटाद-गांधीग्राम रेल खंड में 2 जोड़ी यात्री ट्रेनें प्रतिदिन चल रही

अहमदाबाद, 25 जूनः Passenger train news: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु भावनगर मंडल के बोटाद-गांधीग्राम रेल खंड में 2 जोड़ी यात्री ट्रेनें प्रतिदिन चल रही हैं। साथ हीं इस खंड के 6 स्टेशनों धोलका, धंधुका, सरखेज, बावला, वस्त्रापुर और गांधीग्राम पर रेल टिकट आरक्षण की सुविधा भी उपलब्ध है।

बोटाद से गांधीग्राम के लिए पैसेन्जर ट्रेन (09578) प्रतिदिन बोटाद स्टेशन से सुबह 6.00 बजे चलती है एवं गांधीग्राम स्टेशन पर 09.35 बजे पहुंचती है तथा वापसी में गांधीग्राम स्टेशन से बोटाद के लिए पैसेन्जर ट्रेन (09577) प्रतिदिन गांधीग्राम स्टेशन से 18.00 बजे चलती है एवं उसी दिन बोटाद स्टेशन पर 21.55 बजे पहुंचती है।

क्या आपने यह पढ़ा…. Pathan movie poster release: ‘पठान’ का मोशन पोस्टर रिलीज, डेंजरस लुक में नजर आए शाहरुख

इसी प्रकार बोटाद से गांधीग्राम के लिए पैसेन्जर ट्रेन (09574) प्रतिदिन बोटाद स्टेशन से 17.10 बजे चलती है एवं गांधीग्राम स्टेशन पर 21.00 बजे पहुंचती है तथा वापसी में गांधीग्राम स्टेशन से बोटाद के लिए पैसेन्जर ट्रेन (09573) प्रतिदिन गांधीग्राम स्टेशन से 06.55 बजे चलती है एवं उसी दिन बोटाद स्टेशन पर 10.55 बजे पहुंचती है।

अपने यात्रा के दौरान मार्ग में उपरोक्त ट्रेनें अलाउ, सारंगपुर रोड, जालीला रोड, चंदरवा, भीमनाथ, तगडी, धंधुका, रायका, धोली भाल, हडाला भाल, लोलिया, लोथल भुरखी, अरनेज, कोठगांगड़, गोधनेश्वर, धोलका, बावला, मतोडा, मोरैया, सरखेज एवं वस्त्रापुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रूक रही हैं। यात्रियों से अनुरोध है कि वे उपरोक्त ट्रेनों एवं आरक्षण केन्द्र का अधिक से अधिक लाभ लें।

Hindi banner 02