poonam madam khambhalia station

Passenger Amenities at Khambhalia Station: खंभालिया स्टेशन पर यात्री सुविधा के विविध कार्यों एवं सबवे का लोकार्पण

Passenger Amenities at Khambhalia Station: सांसद पूनमबेन माडम द्वारा खंभालिया रेलवे स्टेशन पर आयोजित समारोह में आज विभिन्न यात्री सुविधा के कार्यों तथा सबवे का लोकार्पण किया गया।

रिपोर्ट: राम मणि पाण्डेय
राजकोट, 12 मई:
Passenger Amenities at Khambhalia Station: कार्यक्रम के प्रारम्भ में राजकोट मंडल रेल प्रबंधक अनिल कुमार जैनने माननीया सांसद पूनमबेन माडम का स्वागत किया। सांसद पूनमबेन माडम द्वारा खंभालिया स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नं 2 पर नवनिर्मित यात्री लिफ्ट, प्लेटफॉर्म नं 1 पर नवनिर्मित कवर शेड , प्लेटफॉर्म नं 1 और 2 पर नवनिर्मित 6 वॉटर फाउंटेन तथा नवनिर्मित लिमिटेड हाइट सबवे नंबर 234 का लोकार्पण किया गया।

उपरोक्त सभी यात्री सुविधाओं और सबवे के निर्माण कार्यों की कुल लागत करीब 4.34 करोड़ रु है जिसमें यात्री लिफ्ट की लागत 59.33 लाख रु, कवर शेड की लागत 23.20 लाख रु, 6 वॉटर फाउंटेन की लागत 48,000/- रु और लिमिटेड हाइट सबवे नंबर 234 की लागत 3.51 करोड़ रु शामिल है।इस अवसर पर सांसद पूनमबेन ने कहा किलिफ्ट की सुविधा सभी रेल यात्री विशेष कर वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं व दिव्यांगजनों के लिए बहुत ही उपयोगी होगी। साथ ही खंभालिया रेलवे स्टेशन पर कवर शेड और वॉटर फाउंटेनकी सुविधा यात्रियों को बहुत उपयोगी साबित होगी।

उन्होने कहा कि खंभालिया यार्ड में नवनिर्मित लिमिटेड हाइट सबवे नंबर 234 बन जाने से आम जनता को फाटक बार-बार बंद होने पर रास्ता बंद होने की समस्या से मुक्ति मिलेगी। इस अवसर पर खंभालिया शहर की विभिन्न सामाजिक व सेवाकिय संस्थाओ और एसोसिएसन द्वारा सांसद का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया अपने उद्बोधन में डीआरएम जैन ने सांसद पूनमबेन द्वारा रेल सुविधाएं बढ़ाने के लिए किए जा रहे निरंतर प्रयासों की सराहना की।

Advertisement

अंत में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अभिनव जेफ ने सांसद का कार्यक्रम में अपनी गरिमामयी उपस्थिति के लिए आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ जनसंपर्क निरीक्षक विवेक तिवारी द्वारा किया गया। इस समारोह में खंभालिया के कई विशिष्ट अतिथिगण सहित राजकोट डिविजन के वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर अर्जुन श्रोफ,वरिष्ठ मंडल संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर एच एस आर्य, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (पश्चिम) नरेंद्र सिंह विभिन्न विभागों के वरिष्ठ रेल अधिकारी,आम जनता तथा प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मिडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें:Arvind kejriwal will come on gujarat tour: एक बार फिर गुजरात दौरे पर आएंगे केजरीवाल, जानें विस्तार से….

Hindi banner 02