New train for Kanpur: अहमदाबाद-कानपुर सेंट्रल के बीच चलेगी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन, जानें कब से होगी बुकिंग

New train for Kanpur: टिकटों की बुकिंग 20 अक्‍टूबर, 2021 से पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी

मुंबई, 18 अक्टूबरः New train for Kanpur: रेल प्रशासन द्वारा दिपावली फेस्टिवल के मद्देनजर, यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए अहमदाबाद और कानपुर सेंट्रल के बीच 26 अक्टूबर से 30 नवंबर 2021 तक (साप्ताहिक) सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन (पूर्ण रूप से आरक्षित) चलाने का निर्णय लिया है। जिसका विवरण निम्नानुसार है:-

ट्रेन संख्या 01906/01905 अहमदाबाद-कानपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन

ट्रेन संख्या 01906 अहमबाद-कानपुर सेंट्रल स्पेशल दिनांक 26 अक्टूबर 2021 से 30 नवंबर 2021 तक (कुल 6 ट्रिप) प्रत्येक मंगलवार को अहमदाबाद से 15:05 बजे चलकर अगले दिन 11:55 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 01905 कानपुर सेंट्रल-अहमदाबाद स्पेशल दिनांक 25 अक्टूबर से 29 नवंबर 2021 तक (कुल 6 ट्रिप) प्रत्येक सोमवार को कानपुर सेंट्रल से 15:35 बजे चलकर अगले दिन 11:00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।

Advertisement

New train for Kanpur: मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन नडियाद, आणंद, छायापुरी, गोधरा, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, रूपबास, फतेहपुर सीकरी, आगरा फोर्ट, टूंडला एवं इटावा स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में सेकंड एसी थर्ड एसी स्लीपर एवं सेकंड सिटिंग के आरक्षित कोच रहेंगे।

क्या आपने यह पढ़ा…. Surat-Mahuva special: सूरत महुवा स्पेशल में नवम्बर के पहले सप्ताह में लगेगें अतिरिक्त कोच

ट्रेन संख्या 01906 के टिकटों की बुकिंग 20 अक्‍टूबर, 2021 से पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। स्‍पेशल ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि इस स्‍पेशल ट्रेन में कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति होगी। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों को बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य के दौरान कोविड-19 से सम्बंधित सभी मानदंडों तथा एसओपी का पालन करने का अनुरोध किया गया है।

Whatsapp Join Banner Eng