National unity day: राजकोट रेल मंडल में उत्साहपूर्वक मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस
National unity day: रेलवे कॉलोनी में रैली निकाल कर दिया गया एकता का संदेश

राजकोट, 29 अक्टूबर: National unity day: राजकोट रेल मंडल पर राष्ट्रीय एकता दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया तथा ‘राष्ट्रीय एकता’ के संदेश को जन जन तक पहुंचाने हेतु रेलकर्मियों द्वारा ‘रन फॉर यूनिटी’ रैली का आयोजन किया गया।
राजकोट मंडल रेल प्रबंधक अश्विनी कुमार के नेतृत्व में बड़ी संख्या में अधिकारियों, कर्मचारियों, स्काउट एंड गाइड, खिलाड़ियों एवं रेल सुरक्षा बल के जवानों ने उत्साहपूर्वक इस रैली में भाग लिया। यह रैली राजकोट स्थित डीआरएम ऑफिस से शुरू होकर रेलवे क्रिकेट ग्राउंड, कोठी कम्पाउण्ड रेलवे कॉलोनी, रेलवे अस्पताल होते हुए वापिस डीआरएम ऑफिस में समाप्त हुई।

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक अश्विनी कुमार ने लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता एवं उनके द्वारा किए गए कार्यों से देश की एकता व अखंडता अक्षुण बनाए रखने में उनके महान योगदान को भी याद किया। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी सिद्धार्थ, सीनियर डीसीएम सुनील कुमार मीना, विभिन्न विभागों के रेल अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें