Ahmedabad 1

National sports day celebration: अहमदाबाद मंडल द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन

National sports day celebration: मंडल खेलकूद संघ द्वारा 29 अगस्त को मंडल कार्यालय के प्रांगण में “टग ऑफ वार” प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

अहमदाबाद, 29 अगस्तः National sports day celebration: भारत सरकार के युवा मामले एवं खेल मंत्रालय द्वारा देश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस (नेशनल स्पोर्ट्स डे) के रूप में मनाए जाने की घोषणा की गई है। इस उपलक्ष्य में पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल पर मंडल खेलकूद संघ द्वारा 29 अगस्त को मंडल कार्यालय के प्रांगण में “टग ऑफ वार” प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

Railway 1

मंडल रेल प्रवक्ता ने माहिती देते हुए बताया की, इस प्रतियोगिता में मंडल के परिचालन, वाणिज्य, अभियांत्रिक, सिग्नल व दूरसंचार, विद्युतीय, यांत्रिक, डीजल शेड साबरमती, डीजल शेड वटवा, लेखा, कार्मिक, स्टोर व सामान्य, रेल सुरक्षा बल एवं चिकित्सा विभाग की कुल 12 टीमों ने भाग लिया। जिसमें प्रत्येक विभाग से 8 मुख्य खिलाड़ी एवम 4 स्टैंडबाय खिलाड़ी शामिल हुए।

इस प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुत्त की टीम व वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता की टीम के बीच में हुआ, जिसमें वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुत्त की टीम विजेता रही।

इस प्रतियोगिता का आयोजन अहमदाबाद डिवीजन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष व मंडल रेल प्रबंधक तरुण जैन के मार्गदर्शन में किया गया। जैन ने इस अवसर पर सभी रेलकर्मियों का आयोजित खेल स्पर्धा में बड़ी संख्या में उत्साहपूर्वक भाग लेने के लिए आभार व्यक्त किया एवं विजेता टीम को तथा द्वितीय विजेता टीम को पुरषकृत कर सम्मानित किया।

क्या आपने यह पढ़ा…. Ganpati festival special train: अहमदाबाद और कुडाल के बीच चलेगी गणपती फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन, जानिए पूरी डिटेल…

Hindi banner 02