Mock drill in Rajkot 3

Mock drill in Rajkot: रेलवे एवं NDRF के द्वारा राजकोट में मोक ड्रिल का आयोजन

Mock drill in Rajkot: राजकोट Mock Drill के लिए “आवश्यक दुर्घटना सीन “तैयार करके रेलवे कंट्रोल के द्वारा एक “Emergency Message“ सभी को प्रोटोकॉल के अनुसार दिया गया

google news hindi

राजकोट, 18 अक्टूबर: Mock drill in Rajkot: भारत सरकार के गृह मंत्रालय एवं रेलवे मंत्रालय के द्वारा जारी किये गये शैड्यूल के अनुसार आज दिनांक 18.10.2024 को एक “मेजर मोक ड्रिल एक्सर्साइज़“ का राजकोट मंडल के द्वारा राजकोट स्टेशन यार्ड पर आयोजन किया गया। इसमें NDRF की टीम, जिला प्रशासन, पुलिस, GRP, अग्निशामन, चिकित्सा सेवाएँ तथा अन्य सभी आपातकालीन सेवाओं की भागीदारी रही।

Mock drill in Rajkot

राजकोट के वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी आर सी मीणा के अनुसार राजकोट Mock Drill के लिए “आवश्यक दुर्घटना सीन “तैयार करके रेलवे कंट्रोल के द्वारा एक “Emergency Message“ सभी को प्रोटोकॉल के अनुसार दिया गया। इसमें यात्री रेल के दुर्घटना जिस से कुछ यात्री एवं रख-रखाव कर्मचारियों का घायल होना बताया गया।

BJ ADS

सभी स्टेक होल्डर की भागीदारी रही तथा सभी ने प्रोटोकॉल के अनुसार अपना–अपना योगदान दिया। इस हेतु NDRF की टीम वडोदरा से भेजी गई थी। इस प्रकार की मोक ड्रिल समय-समय पर मंडल में आयोजित होती रहती हैं, जिसमें सभी विभागों की तत्परता देखी जाती है।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें