ADI employees award

Man of the month rail employees: अहमदाबाद मंडल के 02 रेल कर्मचारी रेल संरक्षा में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित

Man of the month rail employees: थानसिंह-लोको पायलट तथा नरेश कुमार की सतर्कता व समय सुचाकता के कारण रेल दुर्घटना को होने से बचाया

 अहमदाबाद, 04 जनवरी: Man of the month rail employees: पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल के दो रेलकर्मियों को संरक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए मण्डल रेल प्रबंधक तरुण जैन द्वारा “मैन ऑफ द मंथ” पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी ए.वी. पुरोहित के अनुसार अहमदाबाद मण्डल के (Man of the month rail employees) उल्लेखनीय कार्य करने वाले 02 रेलकर्मी जिन्होंने संभावित रेल हादसों को रोकने में लगन,निष्ठा एवं मेहनत से समय रहते हुए कार्य किया एवं उच्च अधिकारियों को सूचित किया जिससे संभावित दुर्घटनाओं को टाला जा सका।जिनका संक्षिप्त विवरण निम्नानुसार हैं:-

थानसिंह-लोको पायलट एवं पंकज कुमार मीना- सहायक लोको पायलट दिनांक 24.12.2021 को सेक्शन पालनपुर-गांधीधाम, ट्रेन नंबर CMLK/MDCC Loco No. 12224 साबरमती लेकर गांधीधाम आ रहे थे, जिस दौरान सेक्शन भुटकिया भीमासर में लाइन न. 1 से ‘7-00 बजे 00-49” मिनट  पर चले और पदमपुर में लाइन न. 3 में रिसीव किया ।

Advertisement

गाडी खड़ी होने से पूर्व KM संख्या 206/5-6 के बीच लोको में असामान्य जर्क महसुस किया। जिसके बाद फौलिंग मार्क साफ़ करके गाडी को तुरंत खड़ी किया, और गाडी चेक करने पर पाया कि लोको के पीछे तीसरे नंबर कि सेकंड बोगी के व्हील के नीचे रेल फ्रैक्चर था, जिसकी सूचना पदमपुर स्टेशन मास्टर को दी।

नरेश कुमार, ट्रैक मैन, गेंग नं. 22 को दिनाँक 19.12.2021 को वाघपुरा–वराही के बीच रात्री पेट्रोलिङ्ग के दौरान समय 01:18 बजे रेल में हेयर क्रैक मिला एवं उन्होंने अपनी सूझ-बूझ का परिचय देते हुए इसकी सूचना तुरन्त वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियर (P-Way) एवं स्टेशन  अधीक्षक वाघपुरा को दी ।

थानसिंह-लोको पायलट तथा नरेश कुमार की सतर्कता व समय सुचाकता के कारण रेल दुर्घटना को होने से बचाया, यह कार्य  अत्याधिक सराहनीय एवम् प्रशंसा के पात्र है | 

क्या आपने यह पढ़ा…Cruise members positive: नए साल का जश्न मनाने मुंबई से गोवा जा रहा क्रूज कोरोना संक्रमित, हजारों की संख्या में यात्री फंसे

Whatsapp Join Banner Eng