Railway 5

Inauguration of PRS on chandkheda road: चांदखेड़ा रोड रेलवे स्टेशन पर आरक्षण टिकट प्रणाली का शुभारंभ

Inauguration of PRS on chandkheda road: चांदखेड़ा और डी कैबिन क्षेत्र में रहने वाले और आस–पास के लोगों को आरक्षण करवाने के लिए साबरमती और अन्य जगह पर नहीं जाना पड़ेगा

अहमदाबाद, 10 अक्टूबरः Inauguration of PRS on chandkheda road: सांसद (अहमदाबाद-पूर्व) हसमुखभाई एस. पटेल एवं विधायक गांधीनगर (दक्षिण) शंभु ठाकोर द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए आज (10 अक्टूबर को) चांदखेड़ा रोड रेलवे स्टेशन पर आरक्षण टिकट प्रणाली (पीआरएस) का शुभारंभ किया गया।

मंडल रेल प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि चांदखेड़ा रोड रेलवे स्टेशन पर आरक्षण टिकट प्रणाली (पीआरएस) शुरू होने से चांदखेड़ा और डी कैबिन क्षेत्र में रहने वाले और आस–पास के लोगों को आरक्षण करवाने के लिए साबरमती और अन्य जगह पर नहीं जाना पड़ेगा।

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक तरुण जैन, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक पवन कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) विकास गढ़वाल एवं अन्य रेल अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

क्या आपने यह पढ़ा…. MP doctors negligence: डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही…! फ्रैक्चर वाले पैर में प्लास्टर की जगह लगा दी यह चीज

Hindi banner 02