Holi speshal train

Holi Special Train: पश्चिम रेलवे साबरमती-गोमतीनगर के बीच चलाएगी होली स्पेशल ट्रेन, जानिए पूरा विवरण…

whatsapp channel

अहमदाबाद, 20 मार्चः Holi Special Train: पश्चिम रेलवे द्वारा आगामी होली त्योहार के मद्देनजर, यात्रियों की मांग व सुविधा को ध्यान में रखते साबरमती और गोमती नगर के बीच होली स्पेशल ट्रेन (Holi Special Train) की दो ट्रिप विशेष किराये पर चलाने का निर्णय लिया गया है। जिसका विवरण निम्नानुसार है:

क्या आपने यह पढ़ा…. Sabarmati-Daulatpur Chowk Express: साबरमती-दौलतपुर चौक एक्सप्रेस का सिद्धपुर स्टेशन पर ठहराव बहाल

ट्रेन संख्या 09405/09406 साबरमती-गोमती नगर-साबरमती स्पेशल (दो ट्रिप)

ट्रेन संख्या 09405 साबरमती-गोमतीनगर स्पेशल 22 मार्च शुक्रवार को साबरमती से रात्री 22.00 बजे रवाना होकर अगले दिन रात्री 22:30 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09406 गोमतीनगर-साबरमती स्पेशल ट्रेन 24 मार्च रविवार को गोमतीनगर से प्रातः 06.00 बजे रवाना होकर अगले दिन प्रातः 07:00 बजे साबरमती पहुंचेगी।

मार्ग में दोनों दिशाओं में यह महेसाणा, पालनपुर, आबू रोड, अजमेर, फुलेरा, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, मथुरा, हाथरस, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर अनवरगंज, कानपुर सेंट्रल एवं एशबाग स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन (Holi Special Train) में सेकंड एसी का एक कोच, थर्ड एसी के 3 कोच, स्लीपर श्रेणी के 15 कोच एवं सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।

ट्रेन संख्या 09405 की बुकिंग 21 मार्च से यात्री आरक्षण केन्द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें