Festival special train: त्योहार स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का विस्तार

Festival special train: उपरोक्त ट्रेनों की विस्तारित ट्रिप मौजूदा संरचना, समय और पथ आदि पर चलेंगी

मुंबई, 11 अक्टूबरः Festival special train: रेलवे ने दिए गए विवरण के अनुसार त्योहार स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का विस्तार करने का निर्णय लिया है-

  • 06351 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-नागरकोविल द्वि-साप्ताहिक स्पेशल (सोमवार और शुक्रवार) दिनांक 12.11.2021 से 31.01.2022 तक चलने के लिए विस्तारित
  • 06352 नागरकोविल-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस द्वि-साप्ताहिक स्पेशल (रविवार और गुरुवार) को 11.11.2021 से 30.01.2022 तक विस्तारित किया गया है.
  • 06071 दादर-तिरुनेलवेली साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल (गुरुवार) को दिनांक 11.11.2021 से 27.01.2022 तक विस्तारित गया है.
  • 06072 तिरुनेलवेली – दादर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल (बुधवार) को दिनांक 10.11.2021 से 26.01.2022 तक विस्तारित किया गया है.
  • 02619 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- मेंगलुरु दैनिक सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 09.11.2021 से 01.02.2022 तक और
  • 02620 मंगलुरु – लोकमान्य तिलक टर्मिनस दैनिक सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 08.11.2021 से 31.01.2022 तक विस्तारित किया गया है.

उपरोक्त ट्रेनों की विस्तारित ट्रिप मौजूदा संरचना, समय और पथ आदि पर चलेंगी।

क्या आपने यह पढ़ा…. RCB VS KKR: आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, यहां देखें प्लेइंग इलेवन

Advertisement

आरक्षण: ट्रेन नं 06351, 06071 और 02619 ट्रेन की विस्तारित सेवाओं के लिए बुकिंग विशेष शुल्क पर दिनांक 13.10.2021 से सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर आरंभ होगी।

उपरोक्त स्पेशल्स ट्रेनों के ठहराव व विस्तृत समय के लिए, कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in देखें या एनटीईएस ऐप डाउनलोड करें।केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य पर सभी मानदंडों, COVID19 से संबंधित एसओपी का पालन करते हुए इन विशेष ट्रेनों में यात्रा की अनुमति है।

Whatsapp Join Banner Eng