Dr Annie Besant Jayanti: डॉ एनी बेसेंट की जयंती के अवसर पर वी के एम मे हुआ विशेष कार्यक्रम
Dr Annie Besant Jayanti: डॉ एनी बेसेंट सभागार मे हुए कार्यक्रम को थियोसाफिकल सोसायटी के चार घटक संस्थाओं तथा काशी तत्व सभा ने संयुक्त तत्वावधान से किया आयोजित

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 01 अक्टूबर: Dr Annie Besant Jayanti: डॉ एनी बेसेंट जयंती के अवसर पर वसंत कन्या महाविद्यालय कमच्छा में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन भारतीय संभाग, थियोसोफिकल सोसायटी की चार घटक संस्थाओं तथा काशी तत्त्व सभा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया तथा इसका समन्वयन एनी बेसेंट स्पिरिट कमेटी तथा वैल्यू एडेड कोर्स कमेटी द्वारा किया गया ।
मुख्य अतिथि प्रो. स्वरवंदना शर्मा ने अपने संबोधन में मां वसंत पर गीत प्रस्तुत किया। स्वच्छता पर अपने विचार रखे ।
यह भी पढ़ें:- Secretary of VDA inspected the works: वाराणसी विकास प्राधिकरण के सचिव ने विकास कार्यो का किया स्थलीय निरीक्षण
जीवन में संयम -नियम के महत्व को बताया।प्राचार्य प्रो रचना श्रीवास्तव ने स्वागत भाषण दिया. उन्होंने कहा कि सत्य से बड़ा कोई धर्म नहीं है।आपने थियोसोफिकल सोसाइटी और डॉक्टर एनी बेसेंट के महत्वपूर्ण विचारों को श्रोताओं के साथ साझा किया।प्रबंधक उमा भट्टाचार्य ने वैल्यू एडेड कोर्स के विषय में बताया.

प्रो. मीनू पाठक ने वी.ए.सी. 2023-24 की रिपोर्ट प्रस्तुत किया. डॉ. आरती कुमारी ने वी.ए.सी. 2024-25 का परिचय दिया गया।
विद्यालय/महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए. अवसर पर प्रमाण पत्र वितरण डॉ. शशिकेश कुमार ने किया. प्रारंभ मे कुलगीत की प्रस्तुति संगीत गायन विभाग की छात्राओं ने किया. निर्देशन संगीत विभाग की अध्यक्षा प्रो. सीमा वर्मा ने एवं तबले पर संगत किया सौम्या कांति मुखर्जी ने।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. मंजू कुमारी ने तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. आरती चौधरी ने किया.
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें