vda

Secretary of VDA inspected the works: वाराणसी विकास प्राधिकरण के सचिव ने विकास कार्यो का किया स्थलीय निरीक्षण

Secretary of VDA inspected the works: सचिव डॉ वेद प्रकाश मिश्र नेदशाश्वमेध प्लाजा, सामने घाट एवं राम नगर मे, गतिमान विभिन्न विकास कार्यो के निरीक्षण के दौरान पायी गई कमियों को दुरुस्त करने का दिया निर्देश

google news hindi

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 01 अक्टूबर:
Secretary of VDA inspected the works: वाराणसी विकास प्राधिकरण के सचिव डॉ वेद प्रकाश मिश्रा ने सामने घाट और रामनगर में संचालित विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डॉ मिश्र ने पायी गयी विभिन्न कमियों एवं गड़बड़ियों को तत्काल दुरुस्त करने का निर्देश दिया. सामने घाट गढ़वा घाट मार्ग से पटेल नगर कॉलोनी में इण्टरलाकिंग एवं के0 सी0 ड्रेन के निर्माण कार्य का निरीक्षण के उपरांत रामनगर के विकास कार्यों का आपने निरीक्षण किया.

रामनगर किला कंगरिया मार्ग से गंगा विहार कालोनी डहिया में सम्पर्क मार्ग का निर्माण कार्य। रामनगर औद्योगिक क्षेत्र के मध्य एवं समीप सम्पर्क मार्गों केे सुदृढ़ीकरण कार्य।

यह भी पढ़ें:- Cleanliness fortnight: राजकोट मंडल पर स्वच्छता पखवाड़े की शुरूआत

तथा दशाश्वमेध प्लाजा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पटेल नगर कॉलोनी में इण्टरलाकिंग एवं के0 सी0 ड्रेन कार्य में कुछ कमियां पायी गयी जिसे तत्काल मरम्मत कराने एवं जनप्रतिनिधों से लोकार्पण कराए जाने हेतु अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया गया।

उक्त के क्रम सहायक अभियंता द्वारा अवगत कराया गया कि गंगा विहार कालोनी डहिया में इण्टरलाकिंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है l सचिव द्वारा यह निर्देशित किया गया कि के0 सी0 ड्रेन के कार्य को एक माह में तथा रामनगर औद्योगिक क्षेत्र में अवशेष कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करा लिया जाये l उक्त के अतिरिक्त दशाश्वमेध प्लाजा पर साफ सफाई कर परिसर को स्वच्छ रखने तथा गमले लगवाने हेतु सम्बन्धित संस्था को निर्देशित किया गया।

BJ ADS

मौके पर अधिशासी अभियंता अरविन्द शर्मा, संपत्ति अधिकारी राजीव जायसवाल, सहायक संपत्ति अधिकारी रमेश चंद्र दुबे, सहायक अभियंता शिवाजी मिश्रा, अवर अभियंता संजय गुप्ता तथा सम्बंधित ठेकेदार उपस्थित रहे l

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें