rjt clean week

Cleanliness fortnight: राजकोट मंडल पर स्वच्छता पखवाड़े की शुरूआत

Cleanliness fortnight: रेलकर्मियों ने प्रति वर्ष 100 घंटे श्रमदान की ली शपथ

google news hindi


राजकोट, 01 अक्टूबर: Cleanliness fortnight: पश्चिम रेलवे के राजकोट मंडल पर स्वच्छता पखवाड़े के प्रारंभ में मंडल रेल प्रबंधक अश्वनी कुमार ने उपस्थित सभी रेल कर्मियों व अधिकारियों को स्वच्छता शपथ दिलाई। इस दौरान सभी ने प्रति वर्ष 100 घंटे श्रमदान कर स्वच्छता के संकल्प को चरितार्थ करने की शपथ ली।

डीआरएम अश्वनी कुमार ने सभी से आह्वान किया कि हमें गंदगी को दूर कर भारत माता की सेवा करने का संकल्प लेना है इसके लिए हमें स्वच्छता के प्रति सजग रहने व उसके लिए समय देना होगा। हमें इसकी शुरुआत स्वयं से, परिवार से, मोहल्ले से, गांव से एवं अपने कार्यस्थल से करनी चाहिए।

यह भी पढ़ें:- Secretary of VDA inspected the works: वाराणसी विकास प्राधिकरण के सचिव ने विकास कार्यो का किया स्थलीय निरीक्षण

इसके लिए हमें संकल्पित होना चाहिए कि न तो मैं गंदगी करूंगा और नहीं दूसरों को करने दूंगा। अश्वनी कुमार ने उपस्थित रेल कर्मियों से अनुरोध किया कि सभी अपने अपने स्तर पर 100 व्यक्तियों को स्वच्छता शपथ दिलाए ताकि स्वच्छता की तरफ बढाया गया हमारा एक कदम पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा।

BJ ADS

1 अक्टूबर से लेकर 15 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाले इस पखवाड़े चलने वाले इस स्वच्छता अभियान में प्रत्येक दिवस को अलग अलग थीम के आधार पर बाँटा गया है एवं इस दौरान स्वच्छता जागरूकता, सेमिनार व रैली का आयोजन भी होगा।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें