CR special train: रेलयात्रियों के लिए नागपुर से मुंबई के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानिए…

CR special train: मध्य रेल ने नागपुर से मुंबई के लिए एक तरफा (वन-वे) सुपरफास्ट विशेष ट्रेन विशेष शुल्क पर चलाने का निर्णय लिया

मुंबई, 18 अगस्तः CR special train: यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए मध्य रेल नागपुर से मुंबई के लिए एक तरफा (वन-वे) सुपरफास्ट विशेष ट्रेन विशेष शुल्क पर चलाने का निर्णय लिया है। विवरण निम्नानुसार है-

01080 सुपरफास्ट स्पेशल 27 अक्टूबर को नागपुर से 13.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 04.10 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई पहुंचेगी।

हाल्ट: वर्धा, धामनगांव, बडनेरा, मुर्तिजापुर, अकोला, शेगांव, मलकापुर, भुसावल, मनमाड, नासिक रोड, कल्याण और दादर

संरचना: 15 शयनयान श्रेणी, 2 सामान्य द्वितीय श्रेणी तथा गार्ड ब्रेक वैन हैं।

आरक्षण: 01080 विशेष ट्रेन की बुकिंग विशेष शुल्क पर सभी पीआरएस केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर 19 अक्टूबर से आरम्भ होगी।

समय और ठहराव की विस्तृत जानकारी के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर देखें या एनटीईएस ऐप डाउनलोड करें। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी और दूसरों की सुरक्षा के लिए कोविड के उचित व्यवहार का पालन करें।

क्या आपने यह पढ़ा…. Sourav ganguly statement: सौरव गांगुली ने दी रोजर बिन्नी को शुभकामनाएं, जानें कैसी है बीसीसीआई की नई टीम…

Hindi banner 02