Illegal firecrackers seized in varanasi

Illegal firecrackers seized in varanasi: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में अवैध पटाखों का जखीरा बरामद

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह

Illegal firecrackers seized in varanasi: दिवाली से पहले मिले अवैध पटाखों का वजन है 7 क्विंटल

वाराणसी, 19 अक्टूबर: Illegal firecrackers seized in varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में अवैध पटाखों का जखीरा बरामद हुआ है। पुलिस की छापेमारी में वाराणसी के थाना चौक अंतर्गत, दालमंडी बाजार के पटाखा व्यापारी आरिफ और आसिफ पुत्र हाफिज की अवैध पटाखों से लदी एक गाड़ी पकड़ी गयी। बरामद अवैध पटाखों का कुल वजन 7 क्विंटल बताया जा रहा है। दिवाली के पूर्व चौक थाने के पुलिस की यह एक बड़ी कामयाबी है। पुलिस आयुक्त ए. सतीश गणेश ने अवैध पटाखों को बरामद करने वाली टीम को शाबाशी दी है।

कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त जोन काशी राम सेवक गौतम के आदेश के क्रम में, अपर पुलिस उपायुक्त राजेश पाण्डेय ज़ोन काशी व सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध अवधेश कुमार पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में, प्रभारी निरीक्षक चौक शिवाकांत मिश्र की टीम द्वारा गुदड़ी बाजार, दालमंडी में गाड़ी सहित 700 किलो ग्राम अवैध पटाखा बरामद की गयीं. गाड़ी पर सीज की कार्यवाही कर संबंधित के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयीं।

आपराधिक इतिहास

  1. मु0अ0सं0 109/2022 धारा 9B विस्फोटक अधिनियम थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी

अभियुक्त का विवरण

  1. आरिफ पुत्र हाफिज निवासी गुदड़ी बाजार दालमंडी थाना चौक
  2. आसिफ पुत्र हाफिर निवासी गुदड़ी बाजार दालमंडी थाना चौक
  3. जितेंद्र बहादुर पुत्र प्रेम चंद्र निवासी 71/101 लहरतारा नई बस्ती थाना मंडुआडीह वाराणसी

गिरफ्तार एवं बरामदगी करने वाली टीम का विवरण

  1. प्रभारी निरीक्षक चौक शिवा कांत मिश्र
  2. उप निरीक्षक राजेंद्र कुमार यादव
  3. आरक्षी शशि कांत सिंह थाना चौक
  4. आरक्षी बृजेश प्रताप थाना चौक
  5. आरक्षी वीरेंद्र पाल थाना चौक

क्या आपने यह पढ़ा… CR special train: रेलयात्रियों के लिए नागपुर से मुंबई के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानिए…

Hindi banner 02