Railway 1

CR infrastructure upgrade: मध्य रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर अपग्रेड की दिशा में अग्रसर

CR infrastructure upgrade: भादली-जलगांव चौथी लाइन पर 100 मीट्रिक टन वजन वाले 30.5 मीटर स्पैन ओपन वेब गर्डर लांच किया गया

मुंबई, 18 जनवरीः CR infrastructure upgrade: मध्य रेल ने इंफ्रास्ट्रक्चर अपग्रेडेशन की दिशा में अपनी प्रगति जारी रखते हुए, दिनांक 12.1.2022 को भादली-जलगांव चौथी लाइन (जलगांव-भुसावल 24 किमी – चौथी लाइन परियोजना का भाग) पर 100 मीट्रिक टन वजन वाले 30.5 मीटर स्पैन ओपन वेब गर्डर लांच किया।

क्या आपने यह पढ़ा…. Gujarat rain: गुजरात में इन दो तारीखों को हो सकती है बे-मौसम बारिश, विभाग ने जारी किया अलर्ट

मेन गर्डर को मुख्य गर्डर से जुड़े 21-मीटर स्पैन की लॉन्चिंग नोज के साथ एंड-लॉन्चिंग विधि द्वारा की गई। गर्डर असेंबली के मूवमैंट के लिए 5 टेंम्परेरी सपोर्ट ट्रेस्टल बनाए गए थे। गर्डर के ऊपर का ट्रैक एच-बीम स्लीपरों से पहले से जुड़ा हुआ है। सेक्शन पर 4 घंटे के ब्लॉक को परिचालित करके गर्डर की लॉन्चिंग पूरी की गई।

Advertisement
Hindi banner 02