mosquito

Cleanliness campaign: अहमदाबाद मंडल पर स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता अभियान निरंतर जारी

Cleanliness campaign: रेलवे कॉलोनियों में कीटनाशक स्प्रे का छिड़काव तथा फॉगिंग किया गया

अहमदाबाद, 22 सितंबरः Cleanliness campaign: पश्चिम रेलवे के मंडल पर स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता अभियान व्यापक स्तर पर निरंतर जारी हैं। मंडल पर 16 सितंबर से 2 अक्टूबर 2021 तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा हैं।

प्रतिदिन अलग-अलग थीम पर साफ-सफाई की जा रही हैं। इसी क्रम में 20 एवं 21 सितंबर को स्वच्छ ट्रैक थीम पर तथा 22 सितंबर 2021 को स्वच्छ परिसर की थीम पर रेलवे ट्रैक, रेलवे परिसर तथा रेलवे कॉलोनी में व्यापक स्थिर पर साफ सफाई की जा रही हैं।

क्या आपने यह पढ़ा… Sewerage treatment plant: डीआरएम तरुण जैन ने मंडल कार्यालय परिसर में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन किया

मंडल के अहमदाबाद, साबरमती, कांकरिया, वटवा, गांधीधाम, भुज, धांगध्रा, मालिया-मियाना, विरमगाम, महेसाणा, पालनपुर, कलोल एवं हिम्मतनगर रेलवे कॉलोनी में साफ सफाई की गई, ड्रेनेजों की सफाई भी की गई एवं एंटी लार्वा स्प्रे किया गया। साथ ही रेलवे कॉलोनियों में कीटनाशक स्प्रे का छिड़काव तथा फॉगिंग किया गया तथा स्वच्छता जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए बैनर भी लगाये गये।

रेलवे की 7 कॉलोनियों में 118 लोगों ने श्रमदान कर स्वच्छता अभियान में अपना योगदान दिया। पालनपुर, अहमदाबाद तथा साबरमती रेलवे कॉलोनी के रेल कर्मचारियों के परिवारों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया तथा पानी की गुणवत्ता जांचने के लिए वाटर सैंपल भी लिए गए।

Whatsapp Join Banner Eng