Changes in coach structure of trains: अहमदाबाद मंडल की इन गाड़ियों के कोच संरचना में हुआ बदलाव, जानें…

Changes in coach structure of trains: भावनगर-साबरमती-भावनगर एक्सप्रेस में 3 फरवरी 2023 से एक थर्ड टियर एसी के कोच को हटाकर उसके स्थान पर एक चेयर कार कोच लगाया जाएगा

अहमदाबाद, 30 जनवरीः Changes in coach structure of trains: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए अहमदाबाद मंडल से चलनेवाली कुछ ट्रेनों के कोच संरचना में बदलाव किया जा रहा हैं। जिसका विवरण निम्नानुसार है:-

  1. ट्रेन संख्या 20965/20966 भावनगर-साबरमती-भावनगर एक्सप्रेस में 3 फ़रवरी 2023 से एक थर्ड टियर एसी के कोच को हटाकर उसके स्थान पर एक चेयर कार कोच लगाया जाएगा।
  2. ट्रेन संख्या 20928 भुज-पालनपुर एक्सप्रेस में 1 फ़रवरी 2023 से तथा ट्रेन संख्या 20927 पालनपुर-भुज एक्सप्रेस में 2 फ़रवरी 2023 से एक चेयर कार कोच को हटाकर उसके स्थान पर तीन स्लीपर श्रेणी के कोच लगाए जाएंगे।
  3. ट्रेन संख्या 19405 पालनपुर-गांधीधाम एक्सप्रेस में 1 फ़रवरी 2023 से तथा ट्रेन संख्या 19406 गांधीधाम-पालनपुर एक्सप्रेस में 2 फ़रवरी 2023 से एक चेयर कार कोच को हटाकर उसके स्थान पर तीन स्लीपर श्रेणी के कोच लगाए जाएंगे।
  4. ट्रेन संख्या 12917 अहमदाबाद-निजामुद्दीन संपर्कक्रांति एक्सप्रेस में 6 फ़रवरी 2023 से तथा ट्रेन संख्या 12918 निजामुद्दीन-अहमदाबाद संपर्कक्रांति एक्सप्रेस में 11 फ़रवरी 2023 से एक जनरल श्रेणी के कोच के स्थान पर एक फर्स्ट टियर एसी का कोच लगाया जाएंगा।

ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. Gandhidham-KSR bengaluru express train route changed: गांधीधाम-केएसआर बेंगलुरु एक्सप्रेस ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलेगी, जानिए पूरी डिटेल…

Hindi banner 02