Changed timing of trains: इस तारीख से वांकानेर-मोरबी के बीच चल रही 6 डेमू ट्रेनें परिवर्तित समय से चलेंगी, जानें पूरा विवरण…

Changed timing of trains: पश्चिम रेलवे द्वारा वांकानेर-मोरबी के बीच चल रही 6 डेमू ट्रेनों के परिचालन के समय में 9 अगस्त से परिवर्तन किया गया

राजकोट, 04 अगस्तः Changed timing of trains:  पश्चिम रेलवे द्वारा वांकानेर-मोरबी के बीच चल रही 6 डेमू ट्रेनों के परिचालन के समय में 9 अगस्त से परिवर्तन किया गया है। राजकोट डिविजन के सीनियर डीसीएम अभिनव जेफ के अनुसार परिवर्तित समय से चलने वाली ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:-

  1. ट्रेन संख्या 09561 वांकानेर-मोरबी डेमू वांकानेर से रात्रि में 22.10 बजे की जगह 10 मिनट पहले यानि 22.00 बजे रवाना होकर मोरबी 22.45 बजे पहुंचेगी।
  2. ट्रेन संख्या 09562 मोरबी-वांकानेर डेमू मोरबी से सुबह 06.00 बजे की जगह 10 मिनट पहले यानि 05.50 बजे रवाना होकर वांकानेर 06.35 बजे पहुंचेगी।
  3. ट्रेन संख्या 09441 वांकानेर-मोरबी डेमू वांकानेर से सुबह 07.10 बजे की जगह 10 मिनट पहले यानि 07.00 बजे रवाना होकर मोरबी 07.45 बजे पहुंचेगी।
  4. ट्रेन संख्या 09442 मोरबी-वांकानेर डेमू मोरबी से सुबह 08.10 बजे की जगह 15 मिनट पहले यानि 07.55 बजे रवाना होकर वांकानेर 08.40 बजे पहुंचेगी।
  5. ट्रेन संख्या 09439 वांकानेर-मोरबी डेमू वांकानेर से शाम 19.20 बजे की जगह 20 मिनट पहले यानि 19.00 बजे रवाना होकर मोरबी 19.45 बजे पहुंचेगी।
  6. ट्रेन संख्या 09440 मोरबी-वांकानेर डेमू मोरबी से रात्रि में 20.20 बजे की जगह 20 मिनट पहले यानि 20.00 बजे रवाना होकर वांकानेर 20.45 बजे पहुंचेगी।

रेल यात्रियों से निवेदन है कि वे उपरोक्त फेरबदल को ध्यान में रखकर अपनी यात्रा प्रारंभ करें और ट्रेनों के परिचालन संबन्धित नवीनतम अपडेटस कि जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन करें ताकि किसी प्रकार की असुविधा ना हो।

क्या आपने यह पढ़ा….. Rice shortfall likely news: गेहूं के बाद खड़ा हो सकता है चावल का संकट…! जानिए क्या है कारण

Hindi banner 02