Celebrating Republic Day: राजकोट रेल मंडल पर उत्साहपूर्वक मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस

राजकोट, 26 जनवरी: Celebrating Republic Day: पश्चिम रेलवे के राजकोट मंडल में 76वां गणतंत्र दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। मंडल रेल प्रबंधक अश्वनी कुमार ने राजकोट स्थित रेलवे क्रिकेट ग्राउंड में राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा झंडे को सलामी दी। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) द्वारा शानदार परेड की गयी तथा मंडल रेल प्रबंधक को गार्ड ऑफ ऑनर पेश किया।
इसके बाद अश्वनी कुमार ने सभी रेल कर्मचारियों और उनके परिजनों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं तथा पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्र के संदेश का वाचन किया और वर्ष दौरान राजकोट मंडल की अब तक की उपलब्धियों के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी।

इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में गाये गए देशभक्ति के गीतों और नृत्यों ने सभी के दिलों को राष्ट्रीय एकता की भावना से ओतप्रोत कर दिया। ‘RPF डॉग स्क्वॉड’ द्वारा की गयी प्रस्तुति ने भी सभी का मन मोह लिया।
इस शुभ अवसर पर पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन राजकोट मंडल की अध्यक्षा रंजना कुमार व उनकी टीम, राजकोट मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक (ADRM) कौशल कुमार चौबे, मंडल सुरक्षा आयुक्त कमलेश्वर सिंह तथा रेलवे के विभिन्न विभागों के वरिष्ठ रेलवे अधिकारी व कर्मचारी के साथ उनके परिजन भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें