Ahmedabad-somnath intercity express: इस तारीख की सोमनाथ-अहमदाबाद और अहमदाबाद-सोमनाथ इंटरसिटी रद्द रहेगी, जानें पूरा विवरण…

Ahmedabad-somnath intercity express: 30 जुलाई की सोमनाथ-अहमदाबाद और अहमदाबाद-सोमनाथ इंटरसिटी रद्द रहेगी

राजकोट, 27 जुलाईः Ahmedabad-somnath intercity express: राजकोट मंडल के थान स्टेशन पर डबल ट्रैक कार्य के लिए 30 जुलाई को 10 घंटे का मेगा ब्लॉक लिया जाएगा, जिसके चलते रेल यातायात प्रभावित होगा। राजकोट डिविजन के सीनियर डीसीएम अभिनव जेफ के अनुसार प्रभावित होने वाली ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है:

रद्द की गयी ट्रेनें:

  • ट्रेन नं.19119 अहमदाबाद-सोमनाथ इंटरसिटी 30 जुलाई को रद्द रहेगी।
  • ट्रेन नं.19120 सोमनाथ-अहमदाबाद इंटरसिटी 30 जुलाई को रद्द रहेगी।

क्या आपने यह पढ़ा…. Health tech hackathon: आईआईटी बीएचयू में होगा हेल्थ टेक हैकथॉन का फाइनल

रिशेड्यूल की गयी ट्रेनें:

  • ट्रेन नं.11087 वेरावल-पुणे एक्सप्रेस 30 जुलाई को वेरावल से अपने निर्धारित समय से तीन घंटा देरी से रवाना होगी।

रेल यात्री उपरोक्त फेरबदल को ध्यान में रखकर अपनी यात्रा प्रारम्भ करें और ट्रेनों के परिचालन संबन्धित नवीनतम अपडेटस की जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन करें ताकि किसी प्रकार कि असुविधा ना हो।

Hindi banner 02