रांची और धनबाद में नंदवाना समाज ने की कुलदेवी की पूजा

रिपोर्ट: शैलेश रावल, धनबाद

धनबाद, 17 नवम्बर: कोलफिल्ड नंदवाना समाज ने आज अपनी कुलदेवी वीरातरा श्री वांकल माता की पूजा और महाआरती की। कार्यक्रम का आयोजन करबला रोड स्थित गुजराती स्कूल में किया गया था। इस अवसर पर उर्वशी बोल, भावना चंचनी तथा हेमा याज्ञनिक ने शास्त्री गौतमभाई जोशी के नेतृत्व में माता की पूजा और महाआरती की।

Dhanbad puja 3

इस अवसर पर दीपेश चंचनी ने बताया कि वैश्विक माहमारी कोविड-19 को लेकर जिला प्रशासन की गाइडलाइंस का पालन करते हुए किसी प्रकार के प्रसाद या भोग का वितरण नहीं किया गया।कार्यक्रम में दीपेश चंचनी, देवेश बोल, दीपेश याज्ञनिक, मनोज चंचनी, वरुण सामरानी, जनक बेन वोरा, कार्तिक मेवार, मनीष मेवार, मनीश बोल, कानन वोरा, राजेश वोरा, हितेश बोल, भारतेश सामरानी सहित अन्य लोग उपस्थित थे

रांची में भी गुजराती नंदवाना समाज द्वारा अपनी कुलदेवी वीरातरा श्री वांकल माता की पूजा और महाआरती की।

गुजराती नंदवाना समाज द्वारा अपनी कुलदेवी वीरातरा श्री वांकल माता की पूजा और महाआरती की।जिसमें लोगों ने भाग लिया और पूजा अर्चना की। कार्यक्रम योगेन ओझा, देवांशु मेवार,अमिता मेवार और मधुकर पाठक सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

whatsapp banner 1