No plastic day

No plastic day: अहमदाबाद मंडल पर “नो प्लास्टिक डे” की थीम पर मनाया गया स्वच्छता पखवाड़ा

No plastic day: अहमदाबाद मंडल के रेल प्रबंधक तरुण जैन के निर्देशन में 16 सितंबर से 02 अक्टूबर 2021 तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है।

अहमदाबाद, 28 सितंबरः No plastic day: मंडल रेल प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि अहमदाबाद मंडल पर 28 सितंबर 2021 को “नो प्लास्टिक डे” की थीम पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसके अंतर्गत मंडल के विभिन्न कार्यालयों में गहन साफ सफाई की गई। मंडल पर कार्यालय में सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर नियंत्रण करने एवं उसको हतोत्साहित करने के लिए जानकारी दी गई। अहमदाबाद स्टेशन पर वेंडर्स को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

डीआरएम जैन ने पलॉगिंग को सभी स्टाफ को अपनी दिनचर्या में शामिल करने के लिए कहा तथा समोसा, कचोरी एवं सैंडविच आदि के कैटरिंग उपयोग के लिए का हरे पत्तों के इस्तेमाल करने के लिए कहा गया तथा रेलवे कर्मचारियों को सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल कम से कम करने तथा रियूजेबल बैग का इस्तेमाल करने के लिए कहा गया।

No plastic day 2

इसी क्रम में आज अहमदाबाद, महेसाणा, पालनपुर आदि स्टेशनों पर कॉटन बैग को का वितरण किया गया।

Advertisement

यह भी पढ़ें:-Kedarnath heli service: केदारनाथ हेली सेवा के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू, यहां करें आवेदन

Whatsapp Join Banner Eng