Lifestyle

Idea be happy yourself: अपेक्षा – मत रखो किसी से और रहो सुखी खुद से

Idea be happy yourself: जिंदगी ऐसे ही चलती है, कभी उतार तो कभी चढ़ाव होता है। पर कभी नहीं रखनी अपेक्षा किसी से क्युकी नही होती पूरी तो हार जाता है इंसान खुद से

लाइफ स्टाइल डेस्क: 22 जुलाई: Idea be happy yourself: जिंदगी ऐसे ही चलती है, कभी उतार तो कभी चढ़ाव होता है।

पर कभी नहीं रखनी अपेक्षा किसी से

क्यूंकी नही होती पूरी तो हार जाता है इंसान खुद से

हैलो अपेक्षा

कैसी हो तुम?

तुम कहां रहती हो?

तुम कैसे तरह के लोगो से मिलना पसंद करती हो?

आओ चलो में तुम्हें मेरे अपनो से मिलवाती हूं।

कैसे हो आप लोग? क्या लगा आपको ऊपर की लाइंस पढ़ कर? अपेक्षा कोन हैं? क्या वह एक इंसान है? ऐसा ही सोचा होगा शायद आपने? हो भी सकता है। और नहीं भी। पर में आपको बता दूॅ अपेक्षा मतलब किसी से उम्मीद लगाएं बैठना। पर ऐसा नहीं होना चाहिए जीवन में।

क्योंकि अगर आप किसके कैसी भी अपेक्षा रखेंगे और वह पूरी नहीं होंगी तो आप टूट जाओगे। आपको ऐसा लगेगा बाद में की आखिर मैंने इस इंसान से अपेक्षा ही क्यों करी?

अपेक्षा अगर रखनी ही है तो फिर अपने आप से रखो। अगर आप पूरी कर पाए तो आप खुश हो खुश रहोगे। पर अगर आप निष्फल हो जाते हो तो आपको खुद ही पता चल जायेगा की कहां क्या कमी रह गई थी। और अगली बार आप खुद ही मेहनत करोगे। दूसरी तरफ आप दूसरे के मन को तो नहीं जान पाओगे की उनके मन में क्या चल रहा है। इसलिए खुद से ही अपेक्षा और किसी से नहीं।

यह भी पढ़ें:Important news for passengers: जामनगर-वडोदरा इंटरसिटी और सोमनाथ-अहमदाबाद एक्सप्रेस 28 अगस्त तक रद्द रहेगी

Hindi banner 02