hair beauty

Hair care tips: बालों की सॉफ्टनेस बढ़ाने के लिए जरूर ट्राई करें ये हेयर मास्क

Hair care tips: अगर आपके बाल भी ड्राई है तो इस हेयर मास्क से बढ़ाएं बालों की खूबसूरती

  • Hair care tips: अगर आपके बाल ड्राय और दो मुंहे हैं तो इस हेयर मास्क इसे अपने बालों का टैक्स्चर सुधारें।

लाइफ स्टाइल डेस्क, 09 जुलाई: Hair care tips: आजकल हर कोई खूबसूरत और सिल्की बाल जाहता है। खास करके महिलाएं अपने बालों को सुंदर बनाना चाहती है। लेकिन आजकल कि बिजी लाइफ में बालों का सही तरीके से ध्यान रखना मुश्किल हो जाता है। इसलिए धूल की वजह से बाल ड्राई और दो मुंहे हो जाते हैं। ऐसे मैं आपको प्राकृतिक उपाय आजमाने चाहिए। आर्टिफिशियल प्रोडक्ट से कभी-कभी बाल और ज्यादा खराब हो जाते हैं। आज हम आपके लिए एक ऐसा हेयर मास्क लेकर आए हैं जिसके इस्तेमाल से आपके बालों की सॉफ्टनेस बढ़ेगी। आइए जानते हैं इसे कैसे बनाना है।

इस हेयर मास्क को बनाने के लिए हरे मूंग लीजिए। आप हरी मूंग की दाल भी ले सकते हैं। इसे आप पूरी रात भिगो दें। आप इसे दो-तीन घंटे पहले भी भीगो सकते हैं। अब इस दाल में पके हुए केले के टुकड़े डालिए। अब इन दोनों की एक अच्छी पेस्ट बना लें।

अब इस पेस्ट से बालों की जड़ों में मसाज कीजिए। 15 मिनट तक इसे बालों में रहने दीजिए या फिर थोड़ा सूखने तक रहने दीजिए। उसके बाद बालों को गिला करके धीरे-धीरे इसे निकाल दीजिए। इससे आपके बालों की सॉफ्टनेस बढ़ेगी। इसके अलावा बालों के टेक्सचर में सुधार होगा।
     दोस्तों, अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें।

यह भी पढ़ें:-Limits and possibilities of education in India: भारत में शिक्षा की सीमाएं और संभावनाएं: गिरीश्वर मिश्र

Hindi banner 02