Thoughts: अख़िर क्या है वह, जो हमें सताता है,
Thoughts: “अख़िर क्या है वह”
Thoughts: अख़िर क्या है वह, जो हमें सताता है,
जिसकी खोज में हमें दिन रात चलता है।
क्या वह एक सपना है, जो हमें भटकाता है,
या फिर वह हकीकत है, जो हमें नया दिखाता है।
हर कदम पर उसकी दिशा, हमें अज्ञात लगती है,
सच्चाई के पर्दे में वह अद्भुत छवि बनती है।
कुछ कहने की चाह, कुछ समझने की है इच्छा,
वह गहराईयों में छिपा, जो हमें बुलाता है।
सब सवालों का जवाब, एक कोने में छिपा है,
वह अज्ञात दरिया, जिसके तट पर हर कोई अटल है।
अख़िर क्या है वह, यह जानना हमारा मकसद है,
उस सच की खोज में, हमारा मन लगाता है।
यह भी पढ़ें : Nita Ambani Dance: अनंत की प्री-वेडिंग में दिखा सांस्कृतिक माहौल, यहां देखें नीता अंबानी का भक्ति नृत्य
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें