Kashi MP Tourist Guide Competition

Kashi MP Tourist Guide Competition: काशी सांसद टूरिस्ट गाइड प्रतियोगिता हेतु सर्किट हाउस में हुई बैठक

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 05 मार्चः
Kashi MP Tourist Guide Competition: जिलाधिकारी एस राजलिंगम की अध्यक्षता में आगामी दिनों में आयोजित होने वाली काशी सांसद टूरिस्ट गाइड प्रतियोगिता की रूपरेखा एवं सुझाव को लेकर सर्किट हाउस सभागार में बैठक आयोजित हुई।

क्या आपने यह पढ़ा… Lecture on Subhash Chandra Bose: बीएचयू में नेताजी सुभाष चंद्र बोस पर विशेष व्याख्यान

बैठक के दौरान जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बताया गया कि काशी सांसद सांस्कृतिक प्रतियोगिता, काशी सांसद खेलकूद प्रतियोगिता, काशी सांसद ज्ञान प्रतियोगिता आदि के तर्ज पर आगामी दिनों में काशी सांसद टूरिस्ट गाइड प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें काशी की विभिन्न थीम काशी की संस्कृति, मंदिर, धार्मिक, पर्यटन स्थल, काशी की गलियां, घाट आदि के साथ ही अनएक्सप्लोर काशी को लेकर इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

प्रतियोगिता में दो कैटेगरी बनाई जायेगी। एक प्रोफेशनल टूरिस्ट गाइड एवं दूसरी सामान्य कैटेगरी। उक्त थीमो पर प्रतिभागी भौतिक रूप से, वीडियो के माध्यम से, निबंध/ कहानी तथा रील्स आदि के माध्यम से डेमोस्ट्रेशन दे सकेंगे। हर कटेगरी से अच्छे प्रदर्शन वाले प्रतिभागियों का चयन कर उनको प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।

इस दौरान उपस्थित प्रोफेशनल टुरिष्ट गाइड, उनके प्रतिनिधि, होटल एवं टूर ऑपरेटर्स से प्रतियोगिता के विषय के सुझाव भी मांगे गए। बैठक के दौरान ए डी एम वि/रा, उपनिदेशक पर्यटन, अपर नगर आयुक्त, जिला विद्यालय निरीक्षक, क्षेत्रीय संस्कृति अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, टूरिस्ट गाइड, होटल एवं टूर ऑपरेटर्स आदि उपस्थित रहे।

Whatsapp Hindi Banner
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें