Banner DKA 600x337 1

Safar: लम्हें कुछ जाएंगे पर सफर जरूर सफल होगा…

Safar: !!सफर!!

Amresh kumar
कवि :- अमरेश कुमार वर्मा
पता :- बेगूसराय, बिहार

Safar: ए-अमल चित्त तुम्हें क्या हो गया
कभी कुछ सोचते हो, कभी कुछ
कहीं एक जगह स्थिर ही न रहते
तन में कुछ अलग करने की है टीस
जो अग्र की ओर प्रेरित करती सदा
कुछ अलग करने, अलग बनने की

लगता न कुछ असंभाव्य भुवन में
चाहत तो है बड़ी ही ऊंची उड़ान की
जग में सुविख्यात, प्रख्यात बनने की
पूर्ण भरोसा है हमें अपने इस कर्म पर।

मैं मांझी सा जिद्दी हूं, पेड़ सा अड़ियल हूं
जिसे तुफां हिला तो सकती पर झुका नहीं
पर्वत सा डटा हूं पर भय है थोड़ी सी हार का
पर डर नहीं है आसमान से फिसलने का हमें
लम्हें कुछ जाएंगे पर सफर जरूर सफल होगा

Advertisement

कुछ कर गुजरने की हममें है जलती ज्वाला
कलम ही मेरा जान, कविता ही मेरी पहचान
यही ए-दिवा कभी फितर तक पहुंचायेंगी हमें
मैं उस द्रुम का प्रणव अंकुर सा हूं इस भव में
जो भावी में विशाल बन, छाया देगा जनों को।

क्या आपने यह पढ़ा… Hindi University in vardha: हिंदी विश्वविद्यालय में सर्जनशीलता संवर्धन शिविर का हुआ समापन

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें